Bombay High Court Recruitment 2023: बॉम्बे हाई कोर्ट ने जूनियर क्लर्क, चापसी, स्टेनोग्राफर (ग्रेड 3) के 4629 पदों पर भर्ती निकली, ऑनलाइन अप्लाई करे 18 दिसम्बर तक

By | March 1, 2024
WhatsApp Group Join Now

Bombay High Court Recruitment 2023: बॉम्बे हाई कोर्ट ने ग्रेजुएट्स और 7th पास उम्मीदवारों के लिए कुल 4629 पदों पर भर्ती निकली, Bombay High Court Recruitment 2023 के माध्यम से जूनियर क्लर्क, चापसी, स्टेनोग्राफर (ग्रेड 3) के पद भरे जाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसम्बर 2023 तक अपने लिए आवेदन कर सकते है।

Bombay High Court Recruitment 2023 Official Notification

Bombay High Court द्वारा Stenographer (Grade-3), Junior Clerk and Peon/Hamal पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती पदों के लिए 04 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वबसाईट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस पेज में हम उम्मीदवा को Bombay High Court Recruitment 2023 के लिए सभी जानकारी जैसे आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, Bombay High Court Recruitment 2023 Online Apply कैसे करे आदि उपलब्ध कराई है।

स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3), जूनियर क्लर्क और चपरासी/हमाल के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पहले भर्ती की पात्रताओं की जांच अवश्य कर ले। तथा जिसके बाद पेज के अंत में दिए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करे। हम बतादे की इस भर्ती के लिए आप 18 दिसम्बर तक अप्लाई कर सकते है। इस तिथि के पश्चात किसी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

Bombay High Court Recruitment 2023: बॉम्बे हाई कोर्ट ने जूनियर क्लर्क, चापसी, स्टेनोग्राफर (ग्रेड 3) के 4629 पदों पर भर्ती निकली, ऑनलाइन अप्लाई करे 18 दिसम्बर तक

bombayhighcourt.nic.in Stenographer, Junior Clerk, Peon/ Hamal Recruitment 2023

Organization Bombay High Court (BHC)
Posts Name Stenographer, Junior Clerk, Peon/ Hamal
Vacancies 4629
Job Location Maharashtra
Last Date to Apply 18 December 2023
Apply Mode Online
Category Recruitment
Official Website bombayhighcourt.nic.in

Bombay High Court Vacancy Details 2023

District Courts in the State of Maharashtra ने Stenographer, Junior Clerk, Peon/ Hamal के पदों पर अयोग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जिसमे जूनियर क्लर्क पदों के लिए, 1266 चपरासी के लिए और स्टेनो पदों के लिए 568 रिक्तिया शामिल की गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट की इस भर्ती पदों की अधिक जानकारी के लिए पेज में निचे और पढ़े।

Post Name Post Select List Wait List
Stenographer (Grade-3) 1266 146
Peon/Hamal 1266 318
Junior Clerk 2795 700

Bombay High Court Vacancy Important Dates

Recruitment Notification 04 December 2023
Starting date of Online Application 04 December 2023
Last date of Online Application 18 December 2023

BHC Recruitment 2023: Age Limit

बॉम्बे हाई कोर्ट जूनियर क्लर्क, चापसी, स्टेनोग्राफर (ग्रेड 3) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवाओ की आयु काम से काम 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष राखी गई है। इसके आलावा उम्मीदवार को उनकी वर्ग के अनुसार आयु सिमा में छूट सर्कार के नियमानुसार दी जाएगी। जिसकी जानकारी आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है।

Bombay High Court Qualification

  • स्टेनोग्राफर (ग्रेड 3) – उम्मीदवार के पास की मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री तथा कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए। तथा न्यूनतम 100 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी आशुलिपि और मराठी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट और मराठी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
  • जूनियर क्लर्क – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री और कंप्यूटर का समान्य ज्ञान होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में 40 WPM और मराठी टाइपिंग में 30 WPM की स्पीड होनी चाहिए।
  • चपरासी/हमाल – उम्मीदवार द्वारा न्यूनतम 7वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

BHC Recruitment 2023 Application Fee

Category Application Fee
General 1000/-
SC/ST/OBC/SBC 900/-

Bombay High Court Recruitment Selection Mode

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Medical

Bombay High Court Salary Post Wise

Post Name Pay Scale per month
Stenographer (Grade-3) Rs.38,600/- to Rs.1,22,800/-
Junior Clerk Rs.19,900/- to Rs.63,200/-
Peon/Hamal – Rs. 15,000/- to Rs. 47,600/-

 How to Apply Bombay High Court Recruitment 2023

  1. सबसे पहले आप बॉम्बे उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. होम पेज से आप District Court Recruitment सेक्शन में जाये।
  3. अब आप भर्ती नोटिफिकेशन को ओपन करे और पढ़े।
  4. अब आप Online Apply के लिए New Registration या Already Registered पर क्लिक करे।
  5. यहाँ अब आप रजिस्ट्रेशन की जानकारी दर्ज करे और Login करे।
  6. यहाँ अब आप पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे तथा अपने दस्तावेजों को अपलोड करे।
  7. अब आप आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  8. अंत में आवेदन आवेदन फॉर्म को सब्मिट करे तथा आगे उपयोग के लिए प्रिंट निकले।

Important Links

Apply Online New Registration   /  Already Registered to Login
Download Recruitment Notification English  Marathi
Official Website Click Here
Home Page Click Hre

बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2023

Q.1. Bombay High Court submission of Application Form Last Date ?
Ans. बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती के लिए उम्मीदवार 18 दिसम्बर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Q.2. बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती क लिए ऑनलाइन आवेदन के से करे ?
Ans. ऑनलाइन आवेदन फोम भरने के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज इस पेज में ऊपर दर्ज किया गया है।

Q.3. District Court Recruitment / जिल्हा न्यायालय भरती Helpdesk Number ?
Ans. Helpdesk Number – 919513631763
Call Time – Monday to Saturday (9.00 am to 6.00 pm)

WhatsApp Group Join Now