BTSC Driver Syllabus 2024, Exam Pattern बिहार बीटीएससी ड्राइवर परीक्षा सिलेबस इन हिंदी डाउनलोड

By | February 21, 2024
WhatsApp Group Join Now

BTSC Driver Syllabus 2024, Exam Pattern बिहार बीटीएससी ड्राइवर परीक्षा सिलेबस इन हिंदी डाउनलोड: Bihar Technical Service Commission, Patna ने Vehicle Driver Recruitment 2024 Notification जारी किया है। बिहार बीटीएससी ड्राइवर भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आयोजन से किया जायेगा। उम्मीदवार को परीक्षा पाठ्यक्रम को जानने के लिए BTSC Driver Syllabus 2024 in Hindi PDF Download के लिए यहाँ उपलब्ध कराई गई है।

BTSC Driver Syllabus 2024 in Hindi

बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना ने वाहन चालक भर्ती के लिए नवीन परीक्षा सिलरबस जारी कर दिया है। हम बतादे की बिहार वाहन चालकों की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन कर सकते है। जिसके बाद आवेदक उम्मीदवारों के चयन के लिए Computer Based Test – I, वाहन चलन एवं वाहन की समान्य जानकारी सम्बन्धित दक्षता परीक्षा और Computer Based Test – II का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार ड्राइवर की इस भर्ती में शामिल हो रहे है। उनको सभी चरणों की परीक्षा के प्रश्न पत्र सिलेबस की जानकारी इस पेज में दी गई है। उम्मीदवार BTSC Driver Syllabus 2024, Exam Pattern PDF Download कर सकते है।

BTSC Driver Syllabus 2024, Exam Pattern बिहार बीटीएससी ड्राइवर परीक्षा सिलेबस इन हिंदी डाउनलोड

btsc.bih.nic.in Vehicle Driver Syllabus 2024

Organization Bihar Technical Service Commission, Patna
Job Notification Vehicle Driver
Post 145
Online Apply Date 01 September 2023
Last Date For Online Apply 30 September 2023
State Bihar
Category Sarkari Job
Official Website http://btsc.bih.nic.in/

BTSC Vehicle Driver Selection Process

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट – I,
  • वाहन चलन एवं वाहन की समान्य जानकारी सम्बन्धित दक्षता परीक्षा
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट – II

BTSC Driver Exam Pattern 2024 (CBT – I)

  • बिहार बीटीएससी प्रथम चरण परीक्षा अर्हता के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • BTSC Driver Exam में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न सम्लित होंगे।
  • पेपर में KUL 100 प्रश्न होंगे। जिसमे प्र्तेक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • परीक्षा पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में होगा।
  • पेपर को हल करने के लिए 02 घंटे की समय अवधि दी जाएगी।
  • परीक्षा में गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 0 25 अंक नकारात्मक अंक कटौती के कटे जायेगे।

BTSC Driver Syllabus 2024

प्रथम चरण के परीक्षा प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम मेट्रिक स्तरीय समान्य बुद्धिमता/ तर्कशक्ति, संख्यात्मक योग्यता, समान्य ज्ञान और समसमायिकी मुद्दों से समन्धित होगा।

समान्य बुद्धिमता/ तर्कशक्ति

  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक दृश्य
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • संबंध अवधारणाएँ
  • अंकगणितीय कारण
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • अशाब्दिक शृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग

संख्यात्मक योग्यता

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • गति, समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य

समान्य ज्ञान और समसमायिकी

  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजव्यवस्था
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • सामान्य विज्ञान
  • खेल
  • अर्थशास्त्र
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

BTSC Driver CBT I Exam Qualification Marks 2024

समान्य वर्ग 40%
पिछड़ा वर्ग 36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34%
अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति/ महिलाये, दिव्व्यांग 32%

वाहन चलन एवं वाहन की समान्य जानकारी सम्बन्धित दक्षता परीक्षा 2024

प्रारम्भिक परीक्षा (CBT I) में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए वाहन चलन एवं वाहन की समान्य जानकारी सम्बन्धित दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। वाहन चलन एवं वाहन की समान्य जानकारी सम्बन्धित दक्षता परीक्षा 100 अंको की होगी। जिसकी विवरण में जानकारी निचे देखे।

Track Parameter Proposed Marks Proposed Parameter Wise Marks Remarks
Use of seat Belt Driving the entire duration of the test 10/0 10
Gradient – Track /up hill Stopping up hill zone 05/0 05
Roll Back on up hill
Parallel Parking Kerb hit 10/0 25
Unscheduled reverse 05/0
Standard path
Parking inside the box 10/0
Driving at Junction Obeying traffic signal 10/0 15
Halting at stop Line/ Zebra crossing 05/0
8 – Track Kerb hit 10/0 20
no reverse 05/0
Standard path
Stoppage 05/0
Reverse’s Formation Kerb hit 10/0 25
Stoppage 05/0
Forwards 10/0
Standard path
Total Marks 100
Pass Marks 60

BTSC Driver Exam Pattern 2024 (CBT – II)

  • बिहार बीटीएससी दूसरे चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • BTSC Driver Exam में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न सम्लित होंगे।
  • पेपर में कुल 25 प्रश्न होंगे। जिसमे प्र्तेक प्रश्न दो अंक का होगा।
  • परीक्षा पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में होगा।
  • पेपर को हल करने के लिए 01 घंटे की समय अवधि दी जाएगी।
  • परीक्षा में गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 0 50 अंक नकारात्मक अंक कटौती के कटे जायेगे।

BTSC Driver CBT II Syllabus 2024

कंप्यूटर आधारित टेस्ट II में यातायात के चिन्हो और संकेतो से समन्धित, विभिन्न गाड़ियों के पार्ट-पुर्जे, वाहन का रख-रखाव, आदि का समान्य ज्ञान तथा वाहनों में आने वाली समान्य तांत्रिक और तकनीकी समस्या से समन्धित प्रश्न शामिल होंगे।

Bihar Driver Recruitment 2024 Link –

Important Links
Apply Online Click Here 
BTSC Driver Vacancy 2024 Notification Click Here
Official Website http://btsc.bih.nic.in/
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now