ChatGPT, AI: क्‍लास 6 से ही शुरू होगी ChatGPT, AI की पढ़ाई, जाने सम्पूर्ण जानकारी

By | March 1, 2024
WhatsApp Group Join Now

ChatGPT, AI – Class 6 to 12 Studies Pattern : टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में कई अविष्कार हुए है। जिसमे एक ChatGPT, AI है, जिसका उपयोग आज कई क्षेत्रों में किया जा रहा है। ऐसे में अब ChatGPT, AI की विस्तृत जानकारी में कार्य और उपयोग के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध करने के लिए, अब ये पढ़ाई में bhi शामिल किया जा रहा है। अब देश की सरकारन ने स्कूल और कॉलेजों में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू करने के लिए योजना बना li है, जल्द ही इसके पाठ्यक्रम के शामिल किया जायगा।

ChatGPT, AI क्‍लास 6 से ही शुरू होगी ChatGPT, AI की पढ़ाई

केंद्र सरकार ने AI को एजुकेशन सिस्टम में शामिल करने की तयारी के साथ-साथ अब इस बात का खुलासा किया है की अब जल्द ही देश की स्कूलों, यूनिवर्सिटी और ITI, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में AI की पढ़ाई शुरू होगी। बताया जा रहा है की आने वाले समय में टेक्नोलॉजी के बढ़ते असर और AI की बढ़ती लोकप्रियता को देखने हुए। IT इंजीनियरिंग, Non IT इंजीनियरिंग, ITI संस्थानों में तथा सर्विस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कार्य कर्मियों और स्कूली बच्चो को के पाठ्यक्रम में AI पाठ्यक्रम शामिल किया जायेगा।

ChatGPT, AI: क्‍लास 6 से ही शुरू होगी ChatGPT, AI की पढ़ाई, जाने सम्पूर्ण जानकारी

प्राप्त सुचना और मिडिया रोपोट की जानकारी से देश की स्कूलों में कक्षा 06 से ChatGPT, AI की पढ़ाई शुरू होगी। उम्मीदवारों को ChatGPT, AI पाठ्यक्रम की जानकारी के लिए हम यहाँ कुछ टोपिको पर चर्चा करेंगे।

Class 6th to 8th AI Syllabus

  • AI क्या है, इसका क्या उपयोग है।
  • एआई टूल का उपयोग फोटू बनाने, म्यूजिक में इफेक्ट डालने, डोकुमेंट तैयार करने तथा वेबसाइट बनाने और डिजाइन करने
  • AI और एथिक्स

नॉट, कक्षा 6th से 8th तक के विद्यार्थियों के लिए 7.5 घंटे की AI ट्रेनिंग होगी।

Class 9th to 10th AI Syllabus

  • फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स ऑफ़ AI एवं AI Tool
  • AI और एथिक्स
  • आर्ट, गेमिंग और म्यूजिक में AI का उपयोग
  • AI प्रोग्रामिंग का परिचय

नॉट, कक्षा 9th से 10th तक के विद्यार्थियों के लिए 22.5 घंटे की AI ट्रेनिंग होगी।

Class 11th to 12th AI Syllabus

  • मैथ एवं स्टेटिस्टिक्स For AI
  • AI Tool, लाइब्रेरी
  • एप्लिकेशन ऑफ़ AI
  • NLP कम्प्यूटर विजन
  • बेसिक AI एप्लिकेशन में AI Tool का इस्तेमाल
  • देता सिक्योरिटी और प्राइवेसी
  • AI सॉफ्टवयेर एथिक्स

नॉट, कक्षा 11th से 12th तक के विद्यार्थियों के लिए 30 घंटे की AI ट्रेनिंग होगी।

AI ITI Course

ITI स्टूडेंट्स के लिए 1 साल का ITI-AI कोर्स

WhatsApp Group Join Now