CISF Constable Tradesman Syllabus 2024 Exam Patter PDF Download in Hindi सीआईएसएफ ट्राडेसमैन न्यू सिलेबस, जारी

By | March 10, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

CISF Constable Tradesman Syllabus 2024 Exam Patter PDF Download in Hindi सीआईएसएफ ट्राडेसमैन न्यू सिलेबस, जारी, Central Industrial Security Force Recruitment Post Constable Tradesman Written Exam Syllabus in Hindi Download 2024, CISF Tradesman Syllabus pdf at https://www.cisfrectt.in, CISF Constable Tradesman Exam 2024 Syllabus हिंदी में यहाँ देखे

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल ट्राडेसमैन के 787 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। वे योग्य उम्मीदवार जो CISF Tradesman Bharti 2024 में शामिल होने जा रहे है, वे भर्ती की चयन प्रकिरिया की सम्पूर्ण जानकारी इस पेज के माध्यम से जान सकते है।

CISF Constable Tradesman Syllabus 2024 Exam Patter PDF Download in Hindi सीआईएसएफ ट्राडेसमैन न्यू सिलेबस, जारी

CISF Tradesman Constable Recruitment 2024 (Male/Female) – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में ट्राडेसमैनो के पदों के लिए आधिकारिक सुचना नवम्बर माह में जारी की गई है। भर्ती अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल ट्राडेसमैन पद के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हम जानते है की CISF Tradesman Bharti की सुचना जारी किये जाने पर, जो उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक है, वे इस समय CISF Constable Tradesman Syllabus in Hindi को जानना चाहते है। तो हम उम्मीदवार की आवश्यकता को देखते हुए, CISF Tradesman Vacancy 2024 की सम्पूर्ण चयन प्रकिरिया (Physical Standard Test (PST) / Physical Efficiency Test (PET) / Documentation/Trade Test/ Written Exam) की नवीन जानकारी इस पेज में प्रदान की है। उम्मीदवार निचे डिटेल में सम्पूर्ण जानकारी पढ़ सकते है।

CISF Constable Tradesman Syllabus 2024 Exam Patter PDF Download in Hindi सीआईएसएफ ट्राडेसमैन न्यू सिलेबस, जारी

www.cisfrectt.in Constable Tradesman Recruitment 2024

Name of Origination Central Industrial Security Force
Post Name Constable Tradesman
Total Post for Vacancy 787
Application Form Start Date Update Soon
Last Date to Apply Online Update Soon
Exam Type Objective Type
Exam Expected Date Update Soon
Category Syllabus
Official Website https://www.cisfrectt.in/

CISF Tradesman Selection Process

  • PST/PET
  • Documentation
  • Trade Test.
  • OMR Based /CBT mode written examination

CISF Constable Tradesman Physical Efficiency Test / Physical Standards Test

Constable Tradesman Vacancy 2024 CISF में उम्मीदवार के चयन (Recruitment process) के लिए सबसे पहले PST / PET Test का आयोजन किया जायेगा। वे योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सफल रहेंगे, वे अगले चरण की परीक्षा के लिए उपस्तिथ किये जायेगे।

CISF Tradesman Physical Tast for Male
Category Height Chest Race (Male)
UR, EWS, OBC & SC 165 cm 78cm -83 Cm 1.6 किलोमीटर 06 मिनट 30 सेकेण्ड
ST 162.5 cm 76cm – 81 cm
CISF Tradesman Physical Tast for Female
Category Height Chest Race (Female)
General/OBC/SC 155Cm 800 मीटर 04 मिनट
ST 150Cm

Documentation

सीआईएसएफ ट्राडेसमैन पीएसटी/पीईटी टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों की जांच करनी होगी। उम्मीदवार सीआईएसएफ ट्राडेसमैन भर्ती में अपने मूल दस्तावेजों के वेरिफिकेशन की जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisfrectt.in/ पर जारी अधिसूचना पत्र को देखना चाहिए।

(i) शैक्षिक प्रमाण पत्र।
(ii) जन्म प्रमाण पत्र (मैट्रिकुलेशन या 10वीं पास सर्टिफिकेट)।
(iii) सक्षम राजस्व प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र।
(iv) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।
(v) जाती प्रमाण पत्र आदि।

CISF Tradesman Trade Test

  • उम्मीदवार के संबंधित पद का ट्रेड टेस्ट नेचर होगा।
  • ट्रेड टेस्ट प्रैक्टिकल मूल्यांकन के माध्यम से आयोजित किया जायेगा।

CISF Constable Tradesman Exam Pattern 2024

जो उम्मीदवार पीएसटी/पीईटी/दस्तावेज सत्यापन और ट्रेड टेस्ट में अर्हता प्राप्त करते हैं। बोर्ड उनके लिए (CBT) कंप्यूटर आधारित परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। उम्मीदवार CISF Constable Tradesman Exam 2024 का विषय अनुसार सिलेबस और प्रश्न पत्र में अंको का सयोजन निचे दी जानकरी से बखूभी समझ सकते है।

  • परीक्षा प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में होगा।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • प्रश्न पत्र में प्रश्नो की कुल संख्या 100 होगी।
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा।

Exam Pattern

Subject No of Questions Marks Time
General Awareness/ General Knowledge 25 25 02 hours
Elementary Mathematics 25 25
Analytical Aptitude 25 25
Hindi / English Basics 25 25
Total 100 100

CISF Tradesman Eligibility marks – सामान्य और भूतपूर्व सैनिकों (UR / EWS/ Ex. Servicemen) के लिए पात्रता अंक 35% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों के लिए 33% होगा।

CISF Tradesman Syllabus 2024 PDF Download in Hindi

General Awareness ( सामान्य जागरूकता )

  • भारतीय इतिहास
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • राजनीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पंचवर्षीय योजनाएं
  • खेल-कूद
  • देश और राजधानियाँ
  • वैज्ञानिक आविष्कार और खोजें
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय।

Mathematics ( गणित )

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत
  • औसत
  • छूट
  • लाभ और हानि
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • उपमा
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • अनुपात और अनुपात
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति
  • बीजगणित
  • आंकड़े
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • पाइप और कुंड
  • दशमलव और भिन्न
  • कार्य समय
  • समानताएं और अंतर

Analytical Aptitude (विश्लेषणात्मक योग्यता)

  • समानताएं और अंतर
  • समस्या समाधान
  • संबंध अवधारणा
  • अंकगणितीय गणना
  • वेन आरेख आदि।

General English (अंग्रेजी)

  • समझबूझ कर पढ़ना
  • वाक्यांश प्रतिस्थापन
  • वाक्य सुधार
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • सक्रिय आवाज और निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
  • शब्दों का मिलान
  • सही ‘समानार्थी’ शब्द
  • उपमा
  • अवतार
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • लेख
  • संज्ञा
  • क्रिया,
  • विशेषण आदि।

Hindi (हिंदी )

  • संधि
  • समास
  • विलोम
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • लोकोक्तियाँ
  • तद्भव और तत्सम
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • शब्द त्रुटि से सम्बंधित
  • अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन

Importants Links for  CISF Tradesman Constable Syllabus 2024

Tradesman Syllabus 2024 pdf in Hindi Download
Official Website www.cisfrectt.in
Home Page Click Here

FQAs CISF Tradesman Syllabus

Q.1. CISF Constable Tradesman New Syllabus 2024 क्या है ?
Ans. उम्मीदवार को हमने इस पेज में CISF Tradesman Syllabus के लिए अपडेट दे रखे है।

Q.2. सीआईएसएफ ट्राडेसमैन भर्ती में उम्मीदवार का चयन किन-किन प्रकिरियो से किया जायेगा ?

Ans. – PST / PET
– Trade Test
– Written Examination
– Medical

Q.3. सीआईएसएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल किये जायेगे ?
Ans. सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित का ज्ञान, विश्लेषणात्मक योग्यता और हिंदी / अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान

यह भी पढ़ें:-

BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 in Hindi PDF

CISF HC (Ministerial) & ASI (Steno) Syllabus 2024 PDF

BSSC Bihar CGL Syllabus 2024 in Hindi pdf

IIT Kanpur Junior Assistant Syllabus 2024 PDF Check in Hindi

हेलो दोस्तों हमने इस पेज में आपको CISF Tradesman Constable Recruitment 2024 के Selection Process और Syllabus के लिए सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिस की है। लेकिन फिर भी उम्मीदवार का CISF Constable Bharti को लेकर किसी प्रकार का शवल है तो आप हमें कमेंट में लिखी सकते है। इसके आलावा उम्मीदवार को बतादे की CISF Constable Tradesman Recruitment के लिए अधिक जानकारी के लिए बोर्ड के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जा सकते है। लिंक आपको पेज में मिल जायेगा। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now