CISF Head Constable Recruitment 2023 Notification: सीआईएसएफ में हेड कॉन्सटेबल पद पर नौकरी निकली, आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना जरुरी, सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल न्यू भर्ती पद 215, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2023
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कॉन्सटेबल के 215 पदों के लिए भर्ती निकली, जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हों की इच्छा रखता है। वे 30 अक्टुम्बर 2023 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। लेकिन CISF Head Constable Recruitment 2023 वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे, जो भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा की योग्यता रखते हो और शारीरिक रूप से हस्त-पोस्ट हो, वे भर्ती की चयन पर्किर्याओ में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते है।
Table of Contents
CISF Head Constable Recruitment 2023 Notification
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। भर्ती अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं हो तथा शेकसनिक योग्यता में 12th कक्षा उत्तीर्ण की हो, वे आवेदन के लिए निर्धित शुल्क के साथ 30 अक्टुम्बर से 28 नवम्बर 2023 तक सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in से Online Apply कर सकते है। इस भर्ती की vishtrit जानकारी और आवेदन के लिए सीधे लिंक पेज में निचे देखे।
cisfrectt.gov.in Head Constable Recruitment 2023
Name of the University | Central Industrial Security Force |
Post | Head Constable |
Total Post | 215 |
Apply Last Date | 28 November 2023 |
Apply Mode | Online |
Category | Recruitment |
Official Website | cisfrectt.gov.in |
CISF Head Constable Vacancy 2023
सीआईएसएफ ने हेड कॉन्स्टेबल के कुल 215 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। उम्मीदवार को इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन विभिन्न चयन परीक्षाओ के आयोजन से किये जायेगा। जो उम्मीदवार चयन परीक्षा में सफल रहेंगे और अंतिम तक भर्ती में बने रहेंगे। उनकी हेड कॉन्स्टेबल पद पर न्युक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस भर्ती की आवेदन की जानकारी और चयन परीक्षाओ की जानकारी निचे पढ़े।
सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती आयु सिमा
जो उम्मीदवार सीआईएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करना चाहता है। उनकी आयु काम से काम 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सिमा की जांच 01 अगस्त, 2023 से की जाएगी। उम्मीदवार को आयु सिमा में छूट भर्ती और राज्य सर्कार के नियमानुसार दी जाएगी।
सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास की होनी चाहिए या इससे समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार को 100 रुपय ऑनलाइन आवेदन शुल्क तथा एससी, एसटी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुलक नहीं देना होगा।
CISF Head Constable Recruitment 2023 Important Date
Notification Release Date | October 2023 |
Starting Date to Apply Online | 30 October 2023 |
Last Date to Apply Online | 28 November 2023 |
Exam Date | Update Soon |
CISF Head Constable Recruitment 2023 Selection Process
- Trial Test
- Proficiency Test
- Physical Standard Test (PST) &
- Documentation
- Medical Examination
Physical Standards
Candidates | Category | Height | Chest |
Male | UR, SC, EWS and OBC | 167 Cms | 81-86 Cms (Minimum expansion of 5 Cms.) |
Female | UR, SC, EWS and OBC | 153 Cms | – |
Medical Examination
Eye sight
- बिना सहायता के दृश्य तीक्ष्णता (निकट दृष्टि) – बेहतर आँख-N6; ख़राब आँख-N9
- असंशोधित दृश्य तीक्ष्णता (दूर दृष्टि) – बेहतर आँख – 6/6; खराब आँख – 6/9
- अपवर्तन – चश्मे द्वारा भी किसी भी प्रकार के दृश्य सुधार की अनुमति नहीं है।
- रंग दृष्टि – CP-III, BY ISIHARA
- दाएँ हाथ से काम करने वाले व्यक्ति में, दाहिनी आँख बेहतर आँख होती है और इसके विपरीत।
- दूरबीन दृष्टि आवश्यक है.
Pay Scale:
Pay Level-4 (Rs.25,500-81,100)
How to Apply CISF Head Constable Recruitment 2023
- ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाये।
- अब आप Recruitment Apply Link पर क्लिक करे।
- अब उम्मीदवार आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी को दर्ज करे, और फॉर्म को सेव करे।
- आवेदन के लिए फॉर्म शुल्क का को जमा करे।
- अब आप अपने फॉर्म को सब्मिट करे और आगे के उपयोग के लिए प्रिंट निकले।
नॉट – उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की आवेदन फॉर्म भरने से पहले, वे सीआईएसएफ हैड कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।
Online Apply Link | Click Here |
Download CISF Head Constable Recruitment Notification | Click Here |
CISF official website | https://cisfrectt.cisf.gov.in/ |
Home Page | Click Here |