Dak Ghar Bachat Yojana Kya Hai Post Office Scheme 2024 डाक घर योजना की जानकारी हिंदी में

By | March 13, 2024
WhatsApp Group Join Now

Dak Ghar Bachat Yojana Kya Hai Post Office Scheme 2024 डाक घर योजना की जानकारी हिंदी में/ Indian Post Office Yojana 2024/ पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम/ पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024/ भारतीय डाक की नई स्कीम 2024/ पोस्ट ऑफिस निवेश, बचत योजनाएं और ब्याज़ दर की जानकारी देखे। भारतीय डाक के डाकघर जमा योजना के बारे में जानकारी यहाँ से देखे।

आज के इस दौर में सेविंग करना जरुरी होगया है। इस लिए हम आज आपको डाक घर योजनाओ के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे। देश के बेंको के जैसे ही पोस्ट ऑफिस भी कई सारी सेविंग स्कीम चलता है। जिसमे काम निवेश करके भी बचत कर सकते है। डाक घर योजनावो से जुडी सारी छोटी-बड़ी जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Dak Ghar Bachat Yojana Kya Hai Post Office Scheme 2024 डाक घर योजना की जानकारी हिंदी में

आप जानते ही होंगे की भारतीय पोस्ट ऑफिस डाक पोस्टो के लिए काम करता है। लेकिन इसके साथ-साथ लोगो के लिए विभिन्न प्रकार की बचत योजनाए भी चलता है। जिसमे लोगो को बचत योजना के द्वारा उच्च ब्याज दर और कर लाभ भी मिलता है। डाकघर आज कई सारी योजनाओ का संचालन करता है। पोस्ट ऑफिस की प्रमुख योजनाए – पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि।

पोस्ट ऑफिस योजनाओ के माध्यम से लोगो को बचत करने के लिए प्रोत्साहन करना है। इस लिए भारत सरकार में डाक घर योजनाए चलाई है। जिससे लोग काम पैसे में भी बचत कर सके और आर्थिक रूप से मजबूत बने। डाक घर योजनाओ में अलग-अलग स्कीम चलाई गई है। जिससे हर वर्ग के लोग इन योजनाओ के लिए जुड़ सके। और हर वर्ग आर्थिक रूप से मजबूत हो। डाक गर की इन योजनाओ में उच्च बजाज दर दिया जाता है। जिसे लीग इन योजनाओ में निवेश करे और आर्थिक लाभ कमाए।

Dak Ghar Bachat Yojana Kya Hai Post Office Scheme 2024 डाक घर योजना की जानकारी हिंदी में

पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम 2024

किस ने चलाई योजना भारत सरकार
किस विभाग में चलाई गई इंडियन पोस्ट ऑफिस
प्रमुख योजनाए पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि।
उद्देश्य लोगों की बचत को बढ़ाना।
लाभार्थी भारत के नागरिक
वर्ष 2024
योजना उपलब्ध है। उपलब्ध
आर्टिकल पृष्ट पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in

डाकघर बचत खाता (Post Office Saving Account)

Post Office Saving Account बैंक कहते की तरह ही होता है। बस इसमें ब्याज दर 4% रखी गई है। और आपको इस कहते में काम से काम 50 रूपये की राशि रखना जरुरी है। खता धारक को सलाह दी जाती है की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस की नजदीकी शाखा से सम्पर्क करे।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम फीस Detail

दूसरी पासबुक जारी करवाने के लिए 50
स्टेटमेंट निकलवाने के लिए 20
गुम हुई पासबुक निकलवाने के लिए 10
नामांकन रद्द करना 50
खाते का हस्तांतरण में बदलाव 100
खाते की प्रतिज्ञा 100
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना 10 चेक तक फ्री बादमे प्रति चेक के 2
चेक बाउंस होने पर 100

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम अकाउंट में न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा का विवरण

स्किम का नाम  न्यूनतम सीमा अधिकतम सीमा
पोस्ट ऑफिस बचत खता 500
राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता 100
राष्ट्रीय बचत सावधि (सेविंग) जमा खाता 1000
राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता 1000 सिंगल अकाउंट में 45,0000 / जॉइंट अकाउंट में 9,00000
लोक भविष्य निधि खाता (प्रोविडेंट फंड) 500 1 वर्ष में 150000
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र खाता 1000
किसान विकास पत्र खता 1000
सुकन्या समृद्धि योजना खता 250 1 साल में 150000

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

योजना का नाम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
निवेश के लिए न्यूनतम राशि 200
1 वर्ष के डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5%
2 वर्ष के डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5%
3 वर्ष के डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5%
5 वर्ष के डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.7%

सुकन्या समृद्धि स्कीम:

योजना यह योजना लड़कियों को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई गई है।
निवेश के लिए न्यूनतम राशि 250
ब्याज दर 7.6%
कितने वर्षो के लिए योजना के अंतर्गत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य है।

सामान्य भविष्य निधि योजना (Public Provident Fund)

योजना लम्बे समय के लिए चलाई जाने वाली योजना
निवेश के लिए न्यूनतम राशि 100
ब्याज दर 7.1%
कितने वर्षो के लिए 15 साल

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme)

योजना 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशकों के लिए
निवेश के लिए न्यूनतम राशि
निवेश की अधिकतम राशि 15,00,000
ब्याज दर 7.4%
कितने वर्षो के लिए 09 साल और 7 महीनें

किसान विकास पत्रा (Post Office Kisan Vikas Patra Scheme)

योजना देश के किसानों के लिए
निवेश के लिए न्यूनतम राशि
निवेश की अधिकतम राशि 15,00,000
ब्याज दर 6.9%
कितने वर्षो के लिए 10 साल और 4 महीनें

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लाभ

  • डाक घर बचत योजना से जुड़कर आप पैसो की बचत कर सकते है।
  • आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  • उच्च ब्याज दर।
  • निवेशक को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत कर में छूट का प्रावधान।
  • काम अवधि में ज्यादा बचत।

डाकघर बचत योजना की पात्रता और दस्तावेज

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास का प्रमाण आदि।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम निवेश करने के लिए दिशा निर्देश

  • आप जिस भी योजना के लिए जुड़ना चाहते है। उसके बारे में सबसे पहले सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे। फिर विचार करे की आप जिस स्किम में विवेश कर रहे है। वो आपके लिए सही है।
  • निवेश करने से पहले निवेश की पात्रता की जांच कर ले।
  • निवेश की शर्तों को ध्यान से पढ़े।
  • न्यूनतम एवं अधिकतम निवेश राशि का ध्यान रखे।
  • निवेश अवधि का ध्यान रखे।
  • योजना से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित रखे।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024 में आवेदन कैसे करे।

  1. सर्वप्रथम आप निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाये।
  2. आप जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, फॉर्म काउंटर से उसका फॉर्म ले।
  3. अब फॉर्म को अच्छी तरह पढ़े।
  4. अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता आदि ध्यान से दर्ज करे।
  5. सभी जरूरी दस्तावेजों फॉर्म के साथ लगाए।
  6. अब अपना फॉर्म पोस्ट ऑफिस में जमा करवाए।
  7. अब आपका आवेदन प्रकिरिया पूर्ण हुई।

Official Website Link

पोस्ट ओफिसि की आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे। 

WhatsApp Group Join Now