DU Animation And Film Making Course Admission 2024: जो युवा मीडिया और फिल्म क्षेत्र में करिअर बनाना चाहते हैं। उनके लिए रामानुजन कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में मास मीडिया सेंटर द्वारा ‘मास मीडिया और फिल्म अध्ययन’ डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिरिया शुरू कर DI है। इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स के लिए 03 नवम्बर 2023 तक Ramanujan College University Of Delhi की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिशन फॉर्म भर सकते है।
रामानुजन कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मास मीडिया और फिल्म अध्ययन’ डिप्लोमा के लिए एडमिशन फॉर्म की प्रकिरिया अक्टुम्बर 2023 से शुरू की गई है। अगर अपने अभी फॉर्म नहीं भरा है, तो कोई नहीं आप नवम्बर 2023 तक यूनिवर्सिटी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके अभी भर सकते है।
Table of Contents
DU Ramanujan College Animation And Film Making Course Admission 2023 2024
हम बतादे की ये मास मीडिया और फिल्म अध्ययन’ डिप्लोमा कोर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की रामानुज कॉलेज के मास मीडिया सेंटर द्वारा करवाया जा रहा है। डीयू मास मीडिया और फिल्म डिप्लोमा कोर्स 01 वर्ष का होगा जिसमे मीडिया और फिल्म क्षेत्र के बारे में अध्यन करवाया जायेगा। जिससे की जो उम्मीदवार इन क्षेत्रों में काम करना चाहते है। उन्हें उचित पर्शिक्षण मिले।
रामानुजन कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी मास – मीडिया सेंटर द्वारा डिप्लोमा मास मीडिया और फिल्म अध्याय के लिए कोर्स को सत्र 2023 – 24 के लिए शुरू किया है। ये कोर्स केवल 01 वर्ष का होगा। जिसमे मीडिया और फिल्म क्षेत्र से उम्मीदवार को परिचित करने के लिए अध्यन करवाया जायेगा। हम बतादे की इस कोर्स के लाइट आवेदन करने वाले उम्मीदवार अंग्रेजी और हिंदी भाषा के ज्ञान के SATH कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान होना आवश्यक है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी के वेब पोर्टल को देख सकते है। जिसक लिंक हमने इस वेब पेज में साँझा किये है।
ramanujancollege.ac.in Animation And Film Making Course 2024
College Name | Ramanujan College (University Of Delhi) |
Course | Animation And Film Making Course |
Section | 2023-2024 |
Course Duration | 01 Year |
Course fee | 16000/- |
Admission Form Apply Last Date | 03 November 2023 |
रामानुजन कॉलेज के मास मीडिया सेंटर द्वारा ‘मास मीडिया और फिल्म अध्ययन’ डिप्लोमा कोर्स यू.जी.सी. और दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फार्म कॉलेज से ले सकते हैं। फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 03 नवंबर 2023 है।
DU Animation And Film Making Course Educational Qualification
- इंग्लिश और हिंदी भाषा में एक्सपर्ट
- कंप्यूटर का नॉलेज
Ramanujan College Animation And Film Making Course Admission 2024 Fee
हम बतादे की रामानुजन कॉलेज के मास मीडिया सेंटर ‘मास मीडिया और फिल्म अध्ययन’ डिप्लोमा पाठ्यक्रम यू.जी.सी. और दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कोर्स की अवधि 01 वर्ष की होगी। जिसमे दो सेमेस्टर के लिए कुल 08 प्रश्न पत्र होंगे। पाठ्यक्रम की जानकारी के लिए निचे एक PDF लिंक दिया गया है। आप वह से इस कोर्स के बारे में अधिक जान सकते है।
Course Fee – 16000/-
Important Link:
यूनिवर्सिटी ऑफिशियल वेबसाइट लिंक www. ramanujancollege.ac.in
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – Click Here
मास मीडिया और फिल्म स्टडीज में डिप्लोमा कोर्स – Click Here