Jharkhand Industrial Instructing Officers Syllabus 2024 in Hindi Exam Pattern झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी सिलेबस

By | March 20, 2024
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Industrial Instructing Officers Syllabus 2024 in Hindi Exam Pattern झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी यहाँ से डाउनलोड करे/ Jharkhand  SSC Industrial Instructing Officers Exam Pattern 2024/ JSSC Industrial Instructing Officers Exam 2024 in Hindi Syllabus Download

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने औद्योगिक निर्देश अधिकारी के रजत पदों के लिए आवेदन मागे है। जो उम्मीदवार झारखंड इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है। वे JSSC Industrial Instructing Officers Recruitment 2024 Notification / Jharkhand JSSC Industrial Instructing Officers Syllabus & Exam Pattern 2024 JSSC Industrial Instructing Officers Salary / JIIOCE Selection Process आदि की जानकारी हिंदी में इस पेज पर देख सकते है।

Jharkhand Industrial Instructing Officers Syllabus 2024 in Hindi Exam Pattern झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी सिलेबस

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) द्वारा Industrial Instructing Officers के 727 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और भर्ती की पात्रता शर्तो को पूरा करते है। वे ऑनलाइन माध्यम से Jharkhand Industrial Instructing Officers के लिए आवेदन अप्रेल से मई तक कर सकते है।

क्या आप ने झारखंड राज्य में आयोजित की जाने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारीयो की भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है। तो Jharkhand SSC Industrial Instructing Officers Exam और इसके प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के बारे में जानने के ऑनलाइन सर्च कर रहे होंगे। हम आप भी के लिए इस पेज पर Jharkhand Industrial Instructing Officers Syllabus 2024 pdf Download के लिए विवरण प्रदान कर रहे है। क्युकी हम जानते है की उम्मीदवार को परीक्षा के लिए पूर्ण तयारी करने के लिए उसके Syllabus और Exam Pattern के बारे में पता होना आवश्यक है।

JSSC Industrial Instructing Officers Recruitment 2024 Detail and Syllabus pdf

Name of Origination Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post Name Industrial Instructing Officers
Total Post for Vacancy 727
Application Form Start Date Update Soon
Last Date to Apply Online Update Soon
Exam Type Objective Type (OMR)
Exam Expected Date Update Soon
Category Syllabus
Official Website http://jssc.nic.in/

JSSC Industrial Instructing Officers Syllabus 2024 in Hindi Download

झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी की लिखित परीक्षा में 3 प्रश्न पत्र होंगे। जिसमे प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। विभाग द्वारा OMR आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमे प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में होगा। झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी की तीनो प्रश्न पत्रों में प्र्तेक प्रश्न 3 अंको का होगा। जिसमे उम्मीदवार गलत उत्तर देने पर प्र्तेक प्रश्न का 1 अंक कटा जायेगा। उम्मीदवार Jharkhand Industrial Instructing Officers Exam Pattren 2024 का संक्षिप्त विवरण निचे देखे।

Jharkhand Industrial Instructing Officers Exam Pattern 2024

Subject No. of Questions Marks Time Duration
Hindi (हिंदी) 25 75 02 hours
English (अंग्रेजी) 25 75
GeneralKnowledge Related to Jharkhand State (झारखण्ड राज्य से संबधित ज्ञान) 30 90
General Science (सामान्य विज्ञानं) 10 30
General Math (सामान्य गणित) 10 30
Reasoning (मानसिक क्षमता ज्ञान) 10 30
Computer Awareness (कम्प्यूटर ज्ञान) 10 30
Total 120 360

नॉट – उम्मीदवार को इस प्रश्न पत्र को उत्तीर्ण करने के लिए काम से काम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे काम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार असफल माना जायेगे।

JSSC Industrial Instructing Officers Syllabus 2024 pdf

जो उम्मीदवार Jharkhand Industrial Instructing Officers Exam 2024 देने जा रहे है। वे अब परीक्षा में अपने वाले पाठ्यक्रम के बारे में जानना चाहते है। जैसा की JSSC Syllabus विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://jssc.nic.in/ पर जारी किया जाता है। जिसे समझने और आपके लिए डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक और परीक्षा पाठ्यक्रम की विषय अनुसार जानकारी निचे दी जा रहा है।

Hindi (हिंदी)

  • संधि – विच्छेद
  • उपसर्ग और प्र्तेय
  • पद विग्रह
  • शब्दों का अर्थ भेद
  • पर्यावाची
  • विलोम शब्द
  • शब्दों और वाक्यों का सुधिकरण
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • सवर्नाम
  • विशेषण
  • व्याकरण

English (अंग्रेजी)

  • सही अंग्रेजी समझने की क्षमता
  • बुनियादी समझ और लिखने की क्षमता
  • त्रुटि पहचान
  • रिक्त स्थानो की पूर्ति
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • व्याकरण
  • वाक्य की बनावट
  • वाक्य को पूरा करना

General Math (सामान्य गणित)

  • पूर्ण संख्याओं का अभिकलन
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बिच परस्पर संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ-हानि
  • छूट
  • औसत
  • कार्य समय
  • साझेदारी
  • समय और दूरी

Reasoning (मानसिक क्षमता ज्ञान)

  • अंकगणितीय तर्क
  • रक्त संबंध
  • तार्किक विचार
  • डेटा व्याख्या
  • पहेलियाँ
  • घड़ियों
  • कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • कथन और तर्क
  • संख्या श्रृंखला
  • कथन और निष्कर्ष

Computer Awareness (कम्प्यूटर ज्ञान)

  • एमएस वार्ड
  • MS एक्सल
  • एमएस पावरपॉइंट
  • कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हाडवेयर का ज्ञान
  • इंटरनेट का उपयोग आदि।

Jharkhand Industrial Instructing Officers Exam Paper – II

हिंदी,अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, संथाली, मुंदरी, हो, खड़िया, कुरमाली, खोरठा, नाग पूरी, पंचपरगनिया, संस्कृत आदि। (अधिक जानकारी के लिए भर्ती विग्यप्ति को अवश्य पढ़े) भाषाओ से सम्बंधित 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवत को 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

Jharkhand Industrial Instructing Officers Exam Paper – III

इस परीक्षा में प्रश्न पत्र उस पाठ्यक्रम पर निर्धारित किया जायेगा। जो प्रशिक्षण महानिर्देशालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट https://dgt.gov..in/cts_details पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रश्न पत्र में 120 प्रश्न सम्लित किये जायेगे।

Important Date for JSSC Jharkhand Industrial Instructing Officers Recruitment 2024 (Apply Online Date / Exam Date)

Starting Date for online application Form Update Soon
Last Date for online application Form Update Soon
Exam Date Update Soon
Result / Merit List Release Date Update Soon

Jharkhand Industrial Instructing Officers Recruitment 2024 Selection Process

परीक्षा के दोनों (Paper 1 & 2 ) प्रश्न पत्रों में प्राप्त अंक मात्र क़्वालीफिकेशन अंक होंगे। प्रश्न पत्र 3 में उम्मीदवार को प्राप्त अंको के आधार पर आयोग द्वारा भिन्न-भिन्न व्यवसायों के आधार पर मेरिट सूचि का तयारी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को JSSC विभाग की वेवसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Download Link Jharkhand Industrial Instructing Officers Syllabus 2024 pdf Hindi

Download Notification  Regular / Backlog
Official Website http://jssc.nic.in/
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now