JSSC JTGLCCE Application Form 2024: झारखण्ड तकनिकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2024 फॉर्म जारी, 15 फरवरी तक करें अप्लाई

By | March 31, 2024
WhatsApp Group Join Now

JSSC JTGLCCE Application Form 2024: झारखण्ड तकनिकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार JSSC JTGLCCE Application Form 2024 16 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार को JSSC JTGLCCE Bharti 2024 ऑनलाइन अप्लाई तिथि, रिक्त पदों की संख्या, पदों की शैक्षणिक योग्यता, आयु सिमा आदि अन्य जानकारी निचे पेज में उपलब्ध करा दी गई है।

JSSC JTGLCCE Application Form 2024 Notification

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने तकनिकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2023 के ऑनलाइन फॉर्म कुल 492 रिक्तियों के लिए जारी किये है। अब जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की योग्यता एवं इच्छुक रखते है, वे सभी उम्मीदवा 16 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते है। JSSC JTGLCCE Recruitment 2024 Application Form आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से कर सकते है। जिसके लिए ऑनलाइन अप्लाई का सम्पूर्ण प्रोसेज निचे पेज में बताया गया है।

JSSC JTGLCCE Application Form 2024: झारखण्ड तकनिकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2024 फॉर्म जारी, 15 फरवरी तक करें अप्लाई

Jharkhand Technical/Special Graduate Level Combined Examination 2023 Online Application Form

Organization Jharkhand Staff Selection Commission
Exam Name Jharkhand Technical/Special Graduate Level Combined Examination 2023
Post Assistant Research Officer, Plant Protection Inspector, Block Agriculture Officer, Sub-divisional Garden Officer, Statistical Assistant, Inspector, Legal Metrology, Geological Analyst, Assistant Superintendent, Supervisors and Peers
Total Post 492
Online Apply Last Date 15 February 2024
Apply Mode Online
Exam Date Update Soon
Article Category Recruitment
Official Website www.jssc.nic.in

JSSC JTGLCCE Vacancy 2024 Post Wise Details

Post Name Total Post
सहायक अनुसंधान अधिकारी 08
प्लांट प्रोटेक्शन इन्स्पेक्टर 26
ब्लॉक कृषि अधिकारी 14
उपविभागीय अध्यन अधिकारी 28
उपविभागीय अध्यन अधिकारी 28
सांख्यिकी सहायक 308
इन्स्पेक्टर, लीगल मेटोलॉजी 28
भूवैगेनिक विश्लेषक 30
सहायक अधीक्षक 04
पर्यवेक्षक 04
कुल 492

JSSC JTGLCCE Recruitment 2024 Age Limit

झारखण्ड तकनिकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु सिमा काम से काम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष राखी गई है। इसके आलावा OBC / SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सिमा में छूट दी जाएगी। जिसकी जांच के लिए SSC JTGLCCE Recruitment 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक निचे पेज में दिया गया है।

JSSC JTGLCCE Recruitment 2024 Educational Qualification

Post Name Educational Qualification
सहायक अनुसंधान अधिकारी कर्षि में ग्रेजुएशन
प्लांट प्रोटेक्शन इन्स्पेक्टर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री
ब्लॉक कृषि अधिकारी कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री
उपविभागीय अध्यन अधिकारी बैगनी, वानिकी, कर्षि में स्नातक की डिग्री
सांख्यिकी सहायक सांख्यिकी या गणित या अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री
इन्स्पेक्टर, लीगल मेटोलॉजी विज्ञान (भौतिकी) / अभियन्त्रण (असैनिक/ यात्रिकी/ विद्युतिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स) में स्नातक की डिग्री
भूवैगेनिक विश्लेषक रसायनशास्त्र में BSc की डिग्री
सहायक अधीक्षक स्किल टेक्नोलॉजी में BSc की डिग्री
पर्यवेक्षक हस्तशिल्प में डिग्री स्नातक या डिप्लोमा

JSSC JTGLCCE Recruitment 2024 Application Fee

Category Application Fee
General, EBC / other category 100/-
SC/ST 50/-

How to Apply JSSC CGL Technical Recruitment 2024

  1. सबसे पहले आप झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाये।
  2. होम पेज से Online Apply लिंक पर क्लिक करे।
  3. अब आप JSSC CGL Technical के लिए Apply लिंक को ओपन करे।
  4. आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करे और अपनी फोटू आईडी व् शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को अपलोड करे।
  5. अब आप अपनी श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तं करे।
  6. आवेदन की प्रकिरिया पूर्ण करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर और एक प्रिंट निकल कर अपने पास रखे।

Important Link –

Online Apply Form Link Click Here
Recruitment Notification Regular    /  Backlog
Official Website https://jssc.nic.in/
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now