MP ITI Training Officer Syllabus 2024 in Hindi | कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 सिलेबस

By | March 17, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

MP ITI Training Officer Syllabus 2024 in Hindi कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 सिलेबस/ How to Download and read MP Vyapam ITI Training Officer Exam Syllabus in Hindi/ MP Vyapam ITI Training Syllabus 2024 Subject Wise Download Here

मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग की और से आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के कई रिक्त पदों पर भर्ती के आयोजन के लिए तयारी की जा रही है। जिसका आधिकारिक नोटिस जल्द ही आपको इस पेज में उपलब्ध कराया जायेगा। जो उम्मीदवार कौशल विकास संचालनालय, के प्रशिक्षण अधिकारी पदों के लिए तयारी कर रहे है, वे MP Vyapam ITI Training Officer Syllabus 2024 हिंदी में इस पेज से देख और डाउनलोड कर सकते है।

MP ITI Training Officer Syllabus 2024 in Hindi | कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 सिलेबस

मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग ने कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। तो आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर उम्मीदवार अपने सलेक्शन के लिए आयोजित होने वाली लखित परीक्षा की तयारी कर रहे और साथ-साथ वे अब ये जानने की लिए उत्सुक भी होंगे की इस एमपी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती की लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र में किन-किन विषयो को शामिल किया जायेगा। तो अब आप निश्चित रहे और इस पेज में आपको दिए एमपी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी सिलेबस 2024 को देखे।

हम जानते है की जो उम्मीदवार आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी बनने के लिए अभी से तयारी कर रहे है। उनके लिए परीक्षा पाठ्यक्रम को देखा महत्वपूर्ण है। तो हम आपको बतादे की अभी विभाग ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी नहीं की, लेकित प्राप्त जानकारी से अब आने वाले महीने में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इसके आलावा जो उम्मीदवार MP व्यापम ITI ट्रेनिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा की तयारी कर रहे है। उनको हम यहाँ सिलेबस के हर विषय की जानकारी दे रहे। विभाग द्वारा MP ITI Training Officer Vacancy 2024 सुचना जारी किसे जाने पर आपको MP ITI Training Officer New Vacancy Exam Syllabus 2024 प्रदान कर दिया जायेगा।

MP ITI Training Officer Syllabus 2024 in Hindi | कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 सिलेबस

Madhya Pradesh Vyapam ITI Training Officer Vacancy 2024 Syllabus

Organization Name Madhya Pradesh Professional Examination Board
Exam Name ITI Training Officer
Post +
State Madhya Pradesh
Apply Mode Online
Selection Process Written xam
Exam Date 2024
Category Syllabus / Exam Pattern / Previous Year Question Paper
Official Website Vyastapam.cgte.gov.in

MP व्यापम ITI ट्रेनिंग अधिकारी Syllabus 2024 pdf

मध्य प्रदेश कौशल विकास संचालनालय विभाग में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के कई रिक्त पदों की भर्ती की सुचना मिली है। तो विभाग इन आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। तो जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए काफी समय से तयारी कर रहे है और वे MP ITI Training Officer Syllabus and Exam Pattern 2024 को जाना चाहते है तो आप निचे दिए विवरण को पढ़े।

MP Vyapam ITI TO Syllabus 2024

एमपी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा में समान्य ज्ञान, तर्क शक्ति, समान्य कम्प्यूटर, गणित और ट्रेड सिलेबस आदि पाठयकर्मो के समावेश से प्रश्न पत्र में प्रश्न सम्लित किये जाते है। आईटीआई प्रशिक्षण एग्जाम पेपर में 100 प्रश्न होंगे। जिसके सही जवाब के लिए प्र्तेक प्रश्न के उम्मीदवार को एक अंक दिया जायेगा। उम्मीदवार ITI Training Officer Exam Paper Pattern को समझने के लिए तालिका को देखे।

MP ITI TO Exam Pattern 2024

Subject (Subject) No. of Questions (प्रश्नो की संख्या) Marks (अंक) Exam Time Duration (समय)
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 25 25
तर्क शक्ति (Reasoning)
समान्य कम्प्यूटर (Basic Computer)
गणित (Mathematics)
समान्य विज्ञानं (Science)
ट्रेड सिलेबस 75 75
Total (कुल) 100 100

सायद आप जानते होंगे की किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बेहतर तयारी के लिए उम्मीदवार को उसके पाठ्यक्रम के बारे में जाना आवश्यक है। क्युकी इससे आप परीक्षा के सभी विषयो को बारीकी से अध्यन कर पाते है और जान पाते है की परीक्षा में स्तर के प्रश्न से परीक्षा पेपर त्यार किया जा सकता है। तो जो उम्मीदवार अब एमपी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करते है, वे MP ITI Training Officer Exam Syllabus & Pattern टॉपिक वाइज यहाँ पढ़े।

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • भारतीय संविधान
  • राजनीति
  • ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • प्रसिद्ध कलाकार
  • प्रमुख आविष्कार
  • ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल
  • वैज्ञानिक अवलोकन
  • किताबे और लेखक
  • पुरस्कार और सम्मान
  • खेल-कूद
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सामयिकी

Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)

  • कंप्यूटर की मूल बातें
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड & एक्सेल
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • मेमोरी संगठन
  • प्रोसेसर डिजाइन
  • कंप्यूटर हार्डवेयर आदि

गणित (Mathematics)

  • नंबर सिस्टम
  • जड़ें, बाकि
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • घड़ियों
  • अनुपात
  • लघुगणक
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • प्रतिशत
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना

Reasoning Ability

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • गैर – शब्दिक श्रंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • तार्किक वेन आरेख
  • पहेलियाँ
  • समभंद अवधारणा
  • गणितीय संचालन
  • नंबरिंग
  • स्थानिक कल्पना
  • लापता शब्दों को खोजना
  • समानता
  • वर्णमाला परीक्षण
  • अंकगणितीय संचालन
  • मशीन इनपुट
  • असमानता
  • वर्गीकरण

General Science

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • व्यावहारिक विज्ञान
  • जीवविज्ञान

ट्रेड सिलेबस (Trade Syllabus)

  • वेल्डर
  • टर्न
  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • मैकेनिक
  • इलेक्ट्रानिक्स

Important Links MP ITI Training Officer Syllabus 2024

MP ITI Training Officer Vacancy Notification 2024
Click Here
MP Vyapam ITI Training Officer Syllabus 2024 Download
Official Site www.peb.mp.gov.in
Home Page Click Here

FAQs, MP ITI Training Officer Syllabus 2024 in Hindi

Q.1. एमपी व्यापक आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर किया जायेगा ?
Ans. ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन से।

Q.2. एमपी ITI Training Officer परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा ?
Ans. जल्द ही तिथि ऑनलाइन प्रकारित की जाएगी।

Q.3. मध्यप्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा में कोनसे पाठ्यक्रम शामिल किये गए है ?
Ans. समान्य ज्ञान, तर्क शक्ति, समान्य कम्प्यूटर, गणित और समन्धित ट्रेड सिलेबस आदि विषय शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (30K+) Join Now
Instagram Follow Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *