MPUAT Non-Teaching Recruitment 2023, Notification, Application Date & Fee, Salary and Post Details देखे

By | April 29, 2023
Join Now Join Now
Telegram Group (19K+) Join Now
Instagram Follow Now

MPUAT Non-Teaching Recruitment 2023, Notification, Application Date & Fee, Salary and Post Details देखे :- महाराणा प्रताप कृषि यूनिवर्सिटी उदयपुर (MPUAT) ने तकनीकी सहायक/ कार्यक्रम सहायक, आशुलिपिक, वाहन चालक के कुल 72 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना को जारी किया हैइच्छुक उम्मीदवार जो जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न पदों की योग्यता रखते है, वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है। हम आपको इस पेज में MPUAT Recruitment 2023 की जानकारी जैसे आवेदन तिथि, आयु सिमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, सेलेरी आदि प्रदान कर रहे है, आप आवेदन करने के लिए एक बार निम्न जानकारियों को देखे।

MPUAT Non-Teaching Recruitment 2023, Notification

महाराणा प्रताप कृषि यूनिवर्सिटी उदयपुर गैर शिक्षण वेकेंसी 2023 – राजस्थान में उदयपुर महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ने अपने विभिन्न (तकनीकी सहायक/ कार्यक्रम सहायक, आशुलिपिक, वाहन चालक) पदों के लिए अधिकारी नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार भर्ती की पात्रता शर्तो को रखने वाले उम्मीदवार 16 अगस्त से 16 सितम्बर 2023 तक अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.mpuat.ac.in से कर सकते है।

MPUAT Recruitment 2023 Post Details

Post Name Post
Ag. Supervisor 17
Lab. Assistant 27
Poultry Assistant 02
Library Assistant 03
JEN (Civil) 01
Clerk Grade II 22
Total Post 72

MPUAT Vacancy 2023 Age Limit (आयु सिमा)

महाराणा प्रताप कृषि यूनिवर्सिटी इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु काम से काम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष राखी गई है। जिसमे आरक्षित वर्ष के उम्मीदवारों जैसे अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आयु सिमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती सूचना पत्र को अवश्य पढ़े।

Raj. MPUAT Recruitment 2023 Education Qualifications (शैक्षणिक योग्यता)

शैक्षणिक योग्यता
बी.एससी. (एजी) / बी.एससी। (ऑनर्स)/बी.एससी. बागवानी
सीनियर सेकेंडरी कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ उत्तीर्ण यानी ओ लेवल/डिग्री/डिप्लोमा/आरकेसीएल किया हो।
लाइसेंस के साथ चालक 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।

MPUAT Recruitment 2023 Application Fees (आवेदन शुल्क)

पदों का नाम सामान्य/पि.व./अ.पि.व./आ.क.व. अजा./अजाजा./विशेष योग्य्जन (राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी)
कार्यक्रम सहायक /तकनीकी सहायक (कृषि) 1,200/- 600/-
आशुलिपिक-II 1,000/- 500/-
ड्राइविंग 800/- 400/-

MPUAT Recruitment 2023 Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

नोटिफिकेशन जारी हुआ 09-02-2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 09-02-2023
अंतिम तिथि 14-03-2023
परीक्षा तिथि जल्द जारी होगी

MPUAT Recruitment 2023 Pay Salary (सेलेरी)

पद नाम ग्रेड पे  राज्य सरकार के सातवे के अनुसार पे मेट्रिक्स
तकनीकी सहायक / कार्यक्रम सहायक (कृषि) 4,200/- पे मेट्रिक्स L 11
आशुलिपिक-III 2,400/- पे मेट्रिक्स L 5
ड्राइवर 2,000/- पे मेट्रिक्स L 3

MPUAT Vacancy Selection Process (सलेक्शन प्रोसेज)

  • Written Test
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • (नॉट – महाराणा प्रताप कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती के निम्न पदों की चयन प्रकिरिया के लिए जारी अधिसूचना को भी देखे)

Online Apply MPUAT Vacancy 2023

हम जाते है की आप अब महाराणा प्रताप कृषि यूनिवर्सिटी की इस भर्ती के बारे में जानने के बाद आप आवेदन करना चाहते होंगे, और आप खोज रहे होंगे की इन पदों के लिए आवेदन कैसे करे। तो हम आपको यहाँ आपको स्टेप बाई स्टेप आवेदन की जानकारी उपलब्ध करा रहे है। जिससे आप फॉलो करते हुए ऑनलाइन अपना आवेदन फॉर्म सब्मिट कर सकते है।

How to Apply MPUAT Recruitment 2023?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार भर्ती से जुडी जानकारी की जांच के लिए विभाग द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेश को पढ़े।
  2. अब आप महाराणा प्रताप कृषि यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
  3. यहाँ आप अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाये।
  4. अब यहाँ आपको आवेदन करने के लिए Apply लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  5. अब आप यहाँ पूछी गई अपनी जानकारियों को सही से दर्ज करे और अपने अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड करे।
  6. यहाँ आप आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुकतान करे।
  7. अब आवेदन को सफलतापूर्वक सब्मिट करे और एक प्रिंट निकल ले।

Important Links –

Online Apply Link Click Here
MPUAT Recruitment Notification Download
Official Website www.mpuat.ac.in
Home Page Click Here

FQA MPUAT Recruitment 2023

Q.1. MPUAT Recruitment के लिए अंतिम तिथि क्या है ?
Ans. 16 अगस्त 2023

Q.2. महाराणा प्रताप कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Ans. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके पेज में दी गई जानकारी को फॉलो करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *