Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2023 Registration Online – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना pdf & सरकारी और निजी अस्पतालों की सूचि यहाँ देखे।

By | March 29, 2024
WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राजस्थान के नागरिको चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। हम बताना चाहेंगे की देश के राज्यों में वहा के नागरिको के लिए इस तरह की स्वास्थ्य सम्भित योजना चलाई जाती है। इसमें नागरिको को बीमारी के लिए उपचार लाभ दिया जाता है इसी तरह की एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से क्रियांवन में लाया गया है। राजस्थान सरकार की ये योजना क्या है, और इसका फ़ायदा क्या है How to Check Eligibility Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2023 आदि जाने –

New Update – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण की तिथि बढ़ाई, अब इस योजना से जुड़ने के लिए 31 मई तक कर सकते है पंजीकरण।

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana

नई सुचना – अब आप इ मित्र के आलावा स्मर्टफ़ोने से भी कर सकते है चिरंजीवी योजना में पंजीकरण, कोरोना महामारी के चलते आमजन गर बैठे ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना का पंजीकरण कर सकते है पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2021 है।

सुचना – राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर रही है। जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों को तह किये गए सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध हो सकेगा।

नॉट – मुख्यमंत्री चिरंजीवी बिमा योजना से जुड़े हुए सरकारी और निजी अस्पतालों की सूचि इस आर्टिकल में निचे दी गई है वह देखे।

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2023 Registration Online

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Apply Online – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राजस्थान के सभी परिवारों को चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के लिए पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी ई-मित्र पर जाये, राजस्थान सरकार 1 मई 2021 से इस योजना को पूरे राजस्थान में लागू करने जा रही है। इस तरह की योजना लागु करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्ये बन गया है। जिसमे हर परिवार को सालाना 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा।

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2023 Registration Online - मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना pdf

राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल 2021 को सुरु कर दिए गए है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी भी इस आर्टिकल में दी गई है। हम बताना चाहेंगे की जिन नागरिकों के नाम NFSA/SECC 2011 के आंकड़ों में शामिल नहीं है। उन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। Rajasthan Government Chief Minister Chiranjee Yojana 2021 के लिए आवेदन करने के लिए Direct link हमनें नीचे दे रखा है। जहां से या SSO ID से या अपने नजदीकी E-MITAR से व्यक्ति आवेदन कर सकता है

mukhyamantri chiranjeevi yojana details

mukhyamantri chiranjeevi yojana details

योजना का नाम Rajasthan Government Chief Minister Chiranjee Yojana
किसके द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
योजना का उदेश्ये राजस्थान के नागरिको बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख तक का बिमा
आवेदन करने की तिथि 1 अप्रेल 2021
लाभ शुरू 1 मई 2021
ऑफिसियल वेबसाइट

 इस स्कीम को लेकर सरकार द्वारा जारी जरूरी सूचना

  1. योजना में 30 अप्रैल 2021 तक रजिस्ट्रेशन न करवाने पर अगले 3 महीने तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा।
  2. योजना में राजस्थान के परिवारों को चुने गए निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा।
  3. पहले से ही संचालित महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है।
  4. लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, लेकिन इनका प्रीमियम राज्य सरकार वहां करेगी।
  5. इस योजना में प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार और गंभीर बीमारी के लिए 4.50 लाख रुपये का निःशुल्क उपचार दिया जायेगा।
  6. अस्पताल में भर्ती होने के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन का खर्च शामिल होगा।
  7. राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं. उन्हें पहले की तरह ही योजना का लाभा मिलेगा।

स्कीम को लेकर सरकार द्वारा जारी जरूरी सूचना

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Eligibility

  • राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार।
  • सामाजिक व् आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार।
  • संविधा कार्मिक।
  • लघु और सीमांत किसान।
  • इसमें वे अन्य परिवार जो राज्ये / केंद्र सरकार द्वारा मेडिक्लेम / मेडिकल अटेंडेंस नियमो के अंतर्गत लाभ नहीं ले रहे, वे प्रीमियम का 50 प्रतिसत भुक्तं कर योजना का लाभ ले सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की पात्रता और दस्तावेज

  • उम्मीदवार राजस्थान का मूल नागरिक होना चाहिए।
  • जान आधार कार्ड ( भामाशा कार्ड )
  • पासपोट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • रासन कार्ड
  • उमीदवार का बैंक खता विवरण ( बैंक पासबुक )
  • मोबाईल नंबर
  • उमीदवार का निवास प्रमाण पत्र

Chief Minister Chiranjeevi Scheme documents

Chief Minister Chiranjeevi Yojana 2023 के लाभ –

  1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पात्र परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा निशुल्क दिया जायेगा।
  2. चिरंजीवी योजना के तहत पात्र परिवार से सदस्य की कोई आयु सीमा नहीं होगी।
  3. इस योजना में कोरोना सहित सभी रोगो का इलाज किया जायेगा।
  4. चिरंजीवी योजना केवल राजस्थान के मूल निवासियों के लिए ही चलाई गई है।
  5. इस योजना में प्रति वर्ष पांच लाख तक का मुफ़्त इलाज किया जायेगा।
Apply Online Link
Official Notification Click Here
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2023 Online Apply  Click Here
Official Website  Click Here

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बिमा योजना से जुड़े हुए सरकारी और निजी अस्पतालों की सूचि यहाँ देखे।

नॉट – इलाज के लिए अस्पताल जाते समय अपना जनाधार कार्ड / जनाधार पंजीकरण रसीद / चिरंजीवी बिमा पॉलिसी प्रमाण पात्र अवश्य साथ लेकर जाये।

चिरंजीवी योजना से संधित अस्पताल करोली

करोली
योजना के अंतर्गत कोविद 19 उपचार हेतु अधिकृत अस्पताल
  • स्वतंत्रता सेनानी शिवराजसिंह राजकीय जिला चिकित्सालय करोली
  • राजकीय उपजिला चिकित्सालय करोली
  • समस्त सामुदायक सवास्थ्य केंद्र जिला करोली
योजना से संधित जिले के अन्य निजी अस्पताल
  • बागड़ी हॉस्पिटल, करोली
  • भारत हॉस्पिटल, करोली
  • एस्सार हॉस्पिटल, करोली
  • आरडी हॉस्पिटल, कुड़गांव सपोटरा
  • विनीता हॉस्पिटल, हिडोंन
  • सिंह हॉस्पिटल, हिडोंन
  • पारस हॉस्पिटल, हिडोंन
  • जागरवाल हॉस्पिटल, हिडोंन
  • भगवन महावीर हॉस्पिटल, हिडोंन
  • राज गिरीश हॉस्पिटल, हिडोंन
नॉट – योजना के अंतर्गत कोविद 19 उपचार हेतु अधिकृत अस्पतालो में लभरतीयो के लिए कोविद 19 का निः शुल्क उपचार उपलब्ध है

चिरंजीवी योजना से संधित अस्पताल सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर
योजना के अंतर्गत कोविद 19 उपचार हेतु अधिकृत अस्पताल
  • रिया अस्पताल, गंगापुर सिटी
योजना से संधित जिले के अन्य निजी अस्पताल
  • र्धमान हॉस्पिटल एवं इनफर्टिलिटी सेंटर, गंगापुर सिटी
  • सी. पी. हॉस्पिटल, गंगापुर सिटी
  • संजीवनी हॉस्पिटल एवं फर्टिलिटी सेंटर, सवाई माधोपुर
  • डा. रामसिंह सर्जिकल हॉस्पिटल, सवाई माधोपुर
  • जीवन सर्जिकल हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम, सवाई माधोपुर
  • गणगौर हॉस्पिटल, सवाई माधोपुर
  • आचार्य मेमोरियल हॉस्पिटल, सवाई माधोपुर
  • गर्ग हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, सवाई माधोपुर
  • रिया अस्पताल, गंगापुर सिटी
नॉट – योजना के अंतर्गत कोविद 19 उपचार हेतु अधिकृत अस्पतालो में लभरतीयो के लिए कोविद 19 का निः शुल्क उपचार उपलब्ध है

AB-MGRSBY List of Empanelled hospital list

AB-MGRSBY Empanelled Hospital List
1. AB-MGRSBY Empanelled GOR Hospital List (24.03.2021) PDF
2. AB-MGRSBY Empanelled Private Hospital List (28.04.2021) PDF
3. AB-MGRSBY Empanelled GOI Hospital List PDF

सरकारी कर्मचारियों को रखा गया बाहर

इस योजना में सरकारी कर्मचारियों को बाहर रखा गया है. उनके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) की तर्ज पर कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्‍थ स्कीम (RGHS) लागू करेगी। इसमेंआर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने पर 850 रुपये प्रतिवर्ष देना होगा, तो उन भी 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. इन परिवारों के प्रीमियम का आधा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

WhatsApp Group Join Now

One thought on “Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana 2023 Registration Online – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना pdf & सरकारी और निजी अस्पतालों की सूचि यहाँ देखे।

Comments are closed.