Mukhyamantri Work from Home Yojana 2023 “घर बैठे रोजगार के अवसर” सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना की पत्रता, आयु सिमा और रजिस्ट्रेशन तिथि यहाँ देखे।

By | February 29, 2024
WhatsApp Group Join Now

Mukhyamantri Work from Home Yojana 2023 “घर बैठे रोजगार के अवसर” सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना की पत्रता, आयु सिमा और रजिस्ट्रेशन तिथि यहाँ देखे – राजस्थान में Mukhyamantri Work from Home (Job Work) Yojana की शुरुवात की गई है। इस योजना के किर्यान्वन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन महिला एवं बल विकाश विभाग (राजस्थान सरकार) की ऑफिसियल वेबसाइट पर किया गया है। CM Work from Home Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार योजना में शामिल होने के लिए पात्रता, आयु सिमा, योजना के लाभ, उदेश्य और किन-किन को इस योजना में शामिल किया जायगा आदि जानकारी इस पेज में निचे पढ़े।

Mukhyamantri Work from Home Yojana 2023 सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना के बारे में जाने

राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-23 की घोषणा में राज्य की महिलाओ को घर बैठे रोजगार के अवशर प्रदान करने के लिए Work from Home Yojana अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार इस योजना से राज्य के मूल निवासी को घर बैठे रोजगार के अवशर प्रदान किये जायेगे। क्या आप भी इस योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो आपको सलाह दी जाती है की सबसे पहले आप योजना के लिए जारी अधिसूचना पत्र जरूर पढ़े।

Mukhyamantri Work from Home Yojana 2023 "घर बैठे रोजगार के अवसर" सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना की पत्रता, आयु सिमा और रजिस्ट्रेशन तिथि यहाँ देखे।

CM Work from Home (Job Work) Yojana का उदेश्य

  • महिलाओ को घर बैठे रोजगार के अवसर उपलब्ध करना।
  • रोजगार के इच्छुक महिलाओ की योग्यता और रूचि के अनुसार रोजगार घर से ही उपलब्ध करना।
  • रोजगार व आजीविका के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को बढ़ाना।
  • विभिन्न तकनीकी / कौशल कार्यो को करने की इच्छुक महिलाओ को राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में कार्य करने के लिए वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क प्रदान करना।

वर्क फ्रॉम होम योजना से लाभ

  • राज्य की महिलाओ को उनके घर से ही रोजगार उपलब्ध होगा। जिससे उन्हें रोजगार के लिए भर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। तथा साथ ही परिवार की आय में वृद्धि होगी।

CM Work From Home Yojana में किन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाऐगी

  • विधवा
  • परित्यकता/तलाकशुदा
  • दिव्यांग
  • हिंसा से पीड़ित महिला

CM Work From Home Yojana के लिए कौन कर सकता है आवेदन (योजना हेतु पात्रता)

  • राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं हो। आयु सिमा की गणना आवेदन की तिथि से की जाएगी।

Work From Home Yojana में कार्य करवाने जाने वाले विभाग

  • वित्त विभाग के कार्य
  • सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग
  • विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा
  • कार्मिक विभाग
  • महिला अधिकारिता विभाग आदि

महत्वपूर्ण बाते –

  • उम्मीदवार आवेदन से पहले विभाग द्वारा जारी की गई सुचना पीडीऍफ़ को पढ़े।
  • आवेदन करते समय अपनी सभी डिटेल को सही से भरे।
  • अवश्य दस्तावेज जो आवेदन करने के लिए आवश्यक है उन उपलोड करे।
    -आधार कार्ड
    -मूल निवास प्रमाण पत्र
    -आय प्रमाण पत्र
    -जनम प्रमाण पत्र
    -पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    -मोबाइल नंबर
    -ईमेल आईडी आदि।

Rajasthan Work From Home Yojana 2023

आधिकारिक सुचना जारी की गई महिला एवं बल विकाश विभाग (राजस्थान सरकार)
योजना का नाम वर्क फ्रॉम होम योजना
राज्य राजस्थान
वर्ष 2023
किसके द्वारा शुरू की गई राजस्थान सरकार
लाभार्थी महिलाएं उम्मीदवार
जॉब के लिए आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन
आर्टिकल की केटेगरी जॉब सुचना
अधिकारीक वेबसाइट

How to Apply CM Work from Home Yojana 2023

  1. मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना” पोर्टल पर जाएं।
  2. “जन-आधार संख्या” और “आधार संख्या” के माध्यम से “महिला आवेदक” के रूप में पंजीकरण करें।
  3. आवेदक के सभी विवरण जो जन-आधार संख्या और आधार संख्या से प्राप्त किए जाते हैं।
  4. अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें और पंजीकरण पूरा करे।
  5. अब एसएमएस के माध्यम से आवेदक को सूचना भेजी जाएगी।

CM Work From Home Yojana 2023 Important Links

Work from Home Yojana 2023 Notification Download
Official Website https://wcd.rajasthan.gov.in  //  mahilawfh.rajasthan.gov.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now