Punjab Police Constable syllabus 2024, Exam Pattern PDF Download at punjabpolice.gov.in

By | March 16, 2024
WhatsApp Group Join Now

Punjab Police Constable syllabus 2024, Exam Pattern PDF Download at punjabpolice.gov.in, Punjab police constable syllabus in Hindi, Punjab police constable Recruitment syllabus PDF Download Here

पंजाब पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल (महिला/पुरुष) के 1749 पदों के लिए भर्ती आयोजित करने जा रहा है। जिसमे उम्मीदवारों का चयन (Selection Process) Written Exam, PET/PST, Final Merit List पर किया जायेगा। उम्मीदवारों को Punjab Police Constable Recruitment 2024 Syllabus PDF और Punjab Police Constable PET/PST Test की बारे में विस्तृत विवरण इस पेज में उपलब्ध करा दिया गया है। उम्मीदवार पेज की जानकारी को पढ़े और भर्ती की तैयार करे।

Punjab Police Constable syllabus 2024, Exam Pattern PDF Download

पंजाब पुलिस विभाग में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सुचना की पंजाब पुलिस कांस्टेबल (महिला/पुरुष) के पदों के लिए अधिसूचना पत्र January 31st, 2024 को जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार जो इस भर्ती की योग्यता रखते है, वे अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से से कर सकते है। पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन ऑनलाइन किये जायेगे। जिसके लिए आवेदन फॉर्म का आधिकारिक लिंक भी पंजाब पुलिस की वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर उपलब्ध है।

हम जानते है की पंजाब पुलिस द्वारा कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती की सुचना जारी होने के बाद काफी संख्या में उम्मीदवार Punjab Police Constable Syllabus 2024, Exam Pattern PDF Download करने के लिए खोज रहे है। तो हम बतादे की पंजाब पुलिस ने Punjab Police Constable Syllabus 2024 जारी कर दिया गया है। जिसे सरलता से समझने के लिए अली Allindianresult in ने इस पेज में सम्पूर्ण पंजाब पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिलेबस अपडेट किया है। सम्पूर्ण अपडेट की जानकारी के लिए आप पेज को पूरा पढ़े।

Punjab Police Constable syllabus 2024, Exam Pattern PDF Download at punjabpolice.gov.in

www.punjabpolice.gov.in Constable (Male/Female) Recruitment 2024

Organization Punjab Police Department
Name of Post Constable (Male/Female)
Post 1746
Exam Date Notify later
PET/PST Test Date Notify later
Category Syllabus
Official Website www.punjabpolice.gov.in

Punjab Police Constable Written Exam

पंजाब पुलिस कांस्टेबल पदों की लिखित परीक्षा 100 अंको के लिए आयोजित होगी। जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रकार यानि बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेगे। परीक्षा प्रश्न पत्र के विषय सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल, धातु क्षमता और तार्किक तर्क, अंग्रेजी और पंजाबी, डिजिटल साक्षरता और जागरूकता आदि निम्न होंगे।

Punjab Police Constable Exam Pattern 2024

Paper Subject Number of Questions Marks Time Duration
Paper-I General Awareness (सामान्य जागरूकता) 35 100 02 hours
Quantitative Aptitude and Numerical Skills (मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल) 20
Mental Ability & Logical Reasoning (मानसिक क्षमता और तार्किक तर्क) 20
English Language Skills (अंग्रेजी) 10
Punjabi Language Skills (पंजाबी भाषा कौशल) 10
Digital Literacy & Awareness (डिजिटल साक्षरता और जागरूकता) 05
Paper-II Mandatory Qualifying paper of Punjabi Language (पंजाबी भाषा का अनिवार्य योग्यता पत्र) 50 50 01 hours

Punjab Police Constable Exam Minimum Marks

पेपर I – चयन के अगले चरण के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार यानि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों की श्रेणियों से संबंधित न्यूनतम 35% अंक और अन्य श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% स्कोर प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

पेपर II – चयन के अगले चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए पेपर- I के बाद पेपर- II आयोजित किया जायेगा। पेपर- II में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने में विफल रहने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, पेपर- II में एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, जो पंजाबी भाषा का एक अनिवार्य क्वालीफाइंग पेपर है, इसमें विचार नहीं किया जाएगा मेरिट निर्धारित करने के लिए उम्मीदवार का समग्र स्कोर देखा जायेगा।

Punjab Police Constable Syllabus 2024

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • संविधान और इसकी विशेषताएं, केंद्र और राज्य विधायिका, कार्यपालिका, न्यायिक संस्थान और स्थानीय सरकारी संस्थान
  • इतिहास
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • पंजाब की अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी की मूल बातें
  • करंट अफेयर्स

Quantitative Aptitude and Numerical Skills (मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल)

  • सरलीकरण
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • दशमलव और अंश
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और कार्य
  • बार ग्राफ और लाइन ग्राफ

Mental Ability & Logical Reasoning (मानसिक क्षमता और तार्किक तर्क)

  • संख्या और पत्र श्रृंखला
  • अनुक्रमण
  • पैटर्न पूर्णता
  • आदेश और रैंकिंग
  • कथन और निष्कर्ष
  • दिशा और दूरी
  • रिश्ते की समस्याएं

English Language Skills (अंग्रेजी)

  • Reading Comprehension
  • Punjabi to English Translation
  • Sentence rearrangement and correction
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Spelling Correction
  • Vocabulary (Synonym, Antonym, one word substitution)

Punjabi Language Skills (पंजाबी भाषा कौशल)

  • ਸ਼ੁੱਧ/ਅਸ਼ੁੱਧ
  • ਪੰਜਾਬੀ ਅਖਾਣ ਅਤੇ ਮੁਹਾਵਰੇ
  • ਅੰਗਰੇਜੀ ਤੋਂ ਪੰਜਾਬੀ ਅਨੁਵਾਦ
  • ਸਮਾਨਾਰਥਕ/ਵਿਰੋਧੀਸ਼ਬਦ
  • ਭਹੁਤੇ ਸ਼ਬਦਾਂ ਦੀ ਥਾਂ ਤੇ ਇੱਕ ਸ਼ਬਦ I
  • ਅਣਡਿਠਾ ਪੈਰਾ

Digital Literacy & Awareness (डिजिटल साक्षरता और जागरूकता)

  • कंप्यूटर की बुनियादी बातों
  • एमएस ऑफिस (वर्ड, पॉवरपॉइंट)
  • इंटरनेट, वर्ल्डवाइड वेब और वेब सर्च इंजन।
  • ईमेल संचार
  • मोबाइल फोन (बुनियादी वैचारिक ज्ञान)

Mandatory Qualifying paper of Punjabi Language (पंजाबी भाषा का अनिवार्य योग्यता पत्र)

  • पंजाबी का अनिवार्य योग्यता पत्र भाषा (मैट्रिक के समकक्ष मानक)

Punjab Police Constable Physical Test

कांस्टेबल पदों के लिए आवेदक महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के मापदंड अलग-अलग होंगे, जो क्वालिफाइंग नेचर का होगा। उम्मीदवार पणब पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में और अधिक जानने के लिए निचे पढ़े।

District Police Male Female
Minimum Height required 5’ 7” (5 feet 7 inches) 5’ 2” (5 feet 2 inches)
Running 1600 Meter in 6 Minute 30 Second 800 Meter in 4 Minute 30 Second

Punjab Police Constable Recruitment 2024 important Link

Syllabus pdf Download
Punjab Police Constable Vacancy 2024 Notification Download
Official Website www.punjabpolice.gov.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now