Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha Syllabus 2024 MP NTSE Exam Pattern, Syllabus, Exam Date

By | March 14, 2024
WhatsApp Group Join Now

Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha Syllabus 2024 Pdf Download in Hindi – मध्य प्रदेश राज्य में प्रतिभा खोज परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भर रहे विध्यार्ती यहाँ से NTSE Syllabus pdf चेक कर सकते है। – MP NTSE Exam Old Question Paper 2019 / 2020 / 2021, 2023 – उम्मीदवार इस पेज से खोज सकेंगे की NTSE Exam Date क्या है – MP State Talent Search Exam 2021 का आयोजन कब किया जायेगा। किस उम्मीदवार को दी जाएगी स्कॉलरशिप – यहाँ से जाने,  आदि जानकारियों के लाइट पेज को पढ़े-

क्या आप  राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 की आप तैयारी कर रहे हैं ? तो परीक्षा Syllabus की जानकारी यहाँ से प्राप्त करे।

Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha Syllabus 2024 MP NTSE Exam Pattern, Syllabus, Exam Date

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रवृति के लिए 10th और 12th कक्षा के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन पहली जनवरी 2024 और दूसरी जून 2024 को किया जायेगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी अक्टुम्बर 2023 से नवम्बर 2023 तक अपना आवेदन कर सकते है।

NCERT की राष्ट्रीय खोज परीक्षा 2024 की प्रथम परीक्षा का आयोजन जनवरी और दूसरी जून माह में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 10th के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही ओपन बोर्ड के 18 वर्ष से काम के पहली बार इस पार्क्स में शामिल होंगे।

पात्रता – मध्य प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 10th में नियमित विद्यार्थी, परीक्षा में सम्लित होने के पात्र है।
इसके साथ ही ओपन स्कुल के विद्यार्थी जो 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से काम उम्र के हो और कही कार्यरत नहीं हो।

NTSE Application Date 2021 Detail

Events Dates
Last date to application Form Oct 2023
Last date to application Form Nov 2023
Preliminary Exam Date November-December 2023
Main Exam Date May -2024

NTSE MP 2021 Eligibility

NCERT राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जो पात्रता की शर्तों को पूरा करते है। एसटीएसई राजस्थान छात्रवृत्ति पात्रता का विस्तृत विवरण उम्मीदवार निचे देख सकते है।

  1. आवेदन पत्र भरने वाला उम्मीदवार MP का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
  3. ओपन स्कुल के विद्यार्थी जो 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से काम उम्र के हो

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021-2024 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व् पिछड़ा वर्ग 150/-
अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति 75/-

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 चयन प्रकिरिया

NTSE लिखित परीक्षा का आयोजन दो स्तरो पर किया जायेगा।

  • प्रारम्भिक परीक्षा – इसका आयोजन राज्य स्तर पर SCERT पटना करती है।
  • मुख्य परीक्षा – इसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर NCERT New Delhi करती है।

उत्त्रिण विद्यार्थियों को कितनी मिलेगी छात्रवृति :- कक्षा 10th और 12th के विद्यार्थियों को 1250 रुपय प्रति माह।
स्नातक और स्नातकोर के विद्यार्थियों को 2000 प्रति माह।  

MP NTSE प्रतिभा परीक्षा में PASS हुए उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस लिए इस प्रतियोगिक परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवार को NTSE MP के परीक्षा पैटर्न को देखना चाहिए

Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha Exam Pattern 2024

परीक्षा का तरीका ऑफलाइन [OMR based]
प्रश्नों के प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार
प्रश्नों की संख्या 100
अधिकतम अंक 100
प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी
इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

MP NTSE Scholarship Exam Syllabus

01. मानसिक योग्यता परीक्षा – इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे।

  • श्रंखला
  • आकृति
  • अवबोधन
  • छिपी हुई आकृतिया
  • कोडन-विकोड़न
  • खंड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।

02. शैक्षणिक योग्यता परिक्षण

I. विज्ञानं 40 प्रश्न

  • भौतिक शास्त्र 13
  • रसायन शास्त्र 13
  • जिव विज्ञानं 14 शामिल है।

II. सामाजिक विज्ञानं के 40 प्र्शन

  • इतिहास 15
  • भूगोल 15
  • राजनीती शास्त्र 05
  • अर्थशास्त्र 05

III. गणित विषय के 20 प्रश्न शामिल होंग।

OFFICIAL LINK – Check Now

Official Website: http://www.mponline.gov.in/portal/

MP NTSE 2021 Notification – Download Click Here

Q.1. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की परीक्षा कब होगी?
Ans. प्रथम जनवरी में और दूसरी जून 2024 में।

Q.2. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में कैसे प्रश्न आते हैं?
Ans. 100

Q.3. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 का रिजल्ट कब आएगा?
Ans. July 2024

WhatsApp Group Join Now