REET Third Grade Teacher Latest News Level 1 & 2 AAj Tak Ki ताजा खबर

By | April 14, 2023
WhatsApp Group Join Now

REET Third Grade Teacher Latest News Level 1 & 2 AAj Tak Ki ताजा खबर – रीट की ताजा खबर 2021 today/ REET Third Grade Teacher Online Form 2022 – Rajasthan REET 3rd Form Date/ Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2021, REET Level 1 & 2 Vacancy Exam Date

जिन उम्मीदवारों ने REET परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वे अब REET ऑनलाइन फॉर्म जारी होने का इंतजार कर रहे है। हम उन सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दे की RBSE REET Online Form 2022 जल्द ही जारी करने जा रहा है। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म अक्टुम्बर-नवम्बर माह के अंत तक जारी किये जायेगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो REET Third Grade Teacher Level 1 & 2 Counselling 2022 में सम्लित होना चाहते है। वे REET 3rd Grade Teacher Level 1 & 2 Counselling for Hindi English, Sanskrit, Science, Maths की नवीन जानकारी के लिए आप इस पृष्ठ से विवरण देख सकते हैं।

Update – BSER REET Mains 2022 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। रीट लेवल 1 और लेवल 2 के परीक्षा REET जनवरी – फरवरी July 2022 को आयोजित कि जाएगी। जिसमे उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेगे।इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है और परीक्षा में शामिल होंगे वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

REET Third Grade Teacher Latest News Level 1 & 2 AAj Tak Ki ताजा खबर

राजस्थान REET Level 1 & 2 Result जारी किया जा चूका है। हम बता दे की Level 1 में BSTC उम्मीदवार और Level 2 में Bed उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा। अब विभाग Rajasthan REET Third Grade Teacher के लिए 31000 पदों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म की प्रकिरिया शुरू करने जा रहा है।

REET Third Grade Teacher के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही काउंसलिंग फॉर्म का आयोजन करने जा रहा है। उम्मीदवार फॉर्म जारी होने पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। जिसकी सुचना जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। इस पेज में हम आपको बतायेगे की राजस्थान REET Third Grade Teacher Bharti 2021 22 के लिए वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जिन्होंने REET Level 1 & 2 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है।

Rajasthan REET Third Grade Teacher Bhari 2022 के लिए विभाग अपनी तयारी कर रहा है। प्राप्त सुचना के अनुसार अगले सप्ताह तक RBSE आरईईटी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के Online आवेदन प्रकिरिया शुरू कर सकता है। इसके लिए विभाग ने अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। लेकिन जल्द ही आप आरईईटी तृतीय श्रेणी शिक्षक की सुचना प्राप्त कर सकेंगे।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2021, REET Level 1 & 2 Bharti Exam Date

Name of Board Board of Secondary Education, Ajmer (BSER)
Name of Exam 3rd Grade Teacher
Posts 46,500
REET 3rd Grade Online Date
REET 3rd Grade Application Last Date
Job Location Rajasthan
Category Recruitment
Official portal http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Third Grade Teacher Counselling Date 2022

REET Third Grade Teacher Level 1st में उम्मीदवार को परीक्षा में प्राप्त 150 अंको में से अधिकतम अंको से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। तथा REET Third Grade Teacher Level 2nd में परीक्षा में प्राप्त अंको का 90 फीसदी और स्नातक की परीक्षा में 10 फीसदी अंको में मिलकर बनाई जाएगी। उम्मीदवार आरईईटी तृतीय श्रेणी शिक्षक की नविन जानकारी के लिए आधकारिक वबसाईट को जरूर देखे।


Rajasthan BSTC 2nd Counselling List 2021


Rajasthan Patwari Bharti Result 2021 लिंक ये रहा


Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021


उम्मीदवार जो सही जगह पर तृतीय श्रेणी शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बीएसईआर होम पेज पर आरईईटी तृतीय ग्रेड शिक्षक आधिकारिक अधिसूचना जारी। आरईईटी तृतीय श्रेणी शिक्षक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो गया है। आवेदक अब ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करते हैं। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भरना होगा।

REET Third Grade Teacher Selection Process

  • REET/ RTET Score Card
  • Final Merit
  • Counselling
  • Document Verification

REET Third Grade Teacher Minimum Passing Marks

Category Minimum Passing Marks
सामान्य (अनारक्षित) 60
OBC, SC, MBC, EWUS 55
ST (Non TST) 55
TSP 36
सभी Category की विधवा महिलाये और भूतपूर्वक सैनिक 50
विकलांग उम्मीदवार 40
सहरिया जनजाति के उम्मीदवार 36

How to Apply REET Third Grade Teacher 2021-22

  1. सबसे पहले उम्मीदवार reetbser21.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब REET Exam का home पेज खोलेगा।
  3. जहा आप REET Online Form लिंक पर क्लिक करें।
  4. यहाँ उम्मीदवार पूछा गया विवरण दर्ज करे।
  5. आवेदन का भुगतान डेबिट कार्ड या बैंक चालान के माध्यम से करें।
  6. REET 3rd ग्रेड आवेदन पत्र 2021 को दोबारा जांचें और सभी विवरण जमा करें।
  7. अब भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड को नोट कर लें।

Important Links for REET Third Grade Teacher Online Form :-

Official Portal 

https://education.rajasthan.gov.in

Home Page

Click Here
WhatsApp Group Join Now