RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023-24: रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर ने अपरेंटिस के 1104 पदों ऑनलाइन फॉर्म जारी किये 24 दिसम्बर तक करे आवेदन

By | February 27, 2024
WhatsApp Group Join Now

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023-24: रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर ने अपरेंटिस के 1104 पदों ऑनलाइन फॉर्म जारी किये 24 दिसम्बर तक करे आवेदन, – उत्तर पूर्वी रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर बम्पर भर्ती निकली, रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर ने अपरेंटिस के 1104 पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किये इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो Act Apprentice Training 2023-24 में शामिल होना चाहते है, वे 15 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023-24 Notification

उत्तर पूर्वी रेलवे विभाग ने Act Apprentice Training Notification 2023 24 जारी किया है। जो उम्मीदवार अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित शर्तो को पूरा करते है। Apprentice Training के लिए 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हम बतादे की आरआरसी एनईआर गोरखपुर प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवरों का चयन 10वी (न्यूनतम 50% अंक आवश्यक) और आईटीआई परीक्षा में प्रॉपर किये अंको के आधार पर जारी मेरिट लिस्ट से किया जायेगा।

क्या आप भी आरआरसी एनईआर गोरखपुर प्रशिक्षु प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते है। तो आप अब ऑनलाइन उत्तर पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in/ से आवेदन पत्र भर सकते है। RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 Online Form के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज और लंक पेज में निचे दिए गए है।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023-24: रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर ने अपरेंटिस के 1104 पदों ऑनलाइन फॉर्म जारी किये 24 दिसम्बर तक करे आवेदन

North Eastern Railway Act Apprentice Training 2023-2024

Organization RRC North Eastern Railway
Post Name Trade Apprentice
Vacancies 1104
Advertisement No. NER/RRC/Act Apprentice/2023-24
Last Date of Online Registration 24 December 2023
Selection Process Merit Based
Job Location Gorakhpur
Official Website ner.indianrailways.gov.in

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 Workshop Wise Posts Details

हम बतादे की रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर ने अपरेंटिस के 1104 पदों के लिए फॉर्म जारी किये गए है। जिसमे अलग-अलग वर्कशॉप और एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग/पूर्व सैनिकों और अन्य आरक्षण के साथ ट्रेड वार बता गया है। उम्मीदवार Act Apprentice Training 2023-24 Notification से पदों का विवरण देख सकते है।

Workshop Name Vacancies
Mechanical Workshop/ Gorakhpur 114
Signal Workshop/ Gorakhpur Cantt 63
Bridge Workshop /Gorakhpur Cantt 35
Mechanical Workshop/ Izzatnagar 151
Diesel Shed / Izzatnagar 60
Carriage & Wagon /lzzatnagar 64
Carriage & Wagon / Lucknow Jn 155
Diesel Shed / Gonda 90
Carriage & Wagon /Varanasi 75

Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023-24 Important Date

Date of commencement of online application 25 November 2023
Last Date for online application 24 December 2023
Call Letter Document verification January 2024
Document verification Date
Cut off List for Document Verification
Provisional List of Candidates Selected for Act Apprentice Training

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment  2023 Age Limit –

रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु काम से काम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी जांचिए। उम्मीदवर की आयु सिमा की गणना 25 नवम्बर 2023 को मानक मानकर की जाएगी। इसके आलावा एससी/एसटी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 10 वर्ष की छूट की छूट दी जाएगी।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 Essential Qualifications –

उम्मीदवार को इस भर्ती पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ हाई स्कूल/10वीं समन्धित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Online Form Processing Fee-

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100/- रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Selection Mode

अधिनियम अपरेंटिस प्रशिक्षण 2023 2024 के अनुसार उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूचि का निर्माण उम्मीदवार के 10th और ITI परीक्षा में प्राप्त हुए अंको के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी। चयन हुए उम्मीदवारों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए गोरखपुर में बुलाया जाएगा।

ध्यान रहे, दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्तिथ होने के लिए उम्मीदवार अपने साथ ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति, मेडिकल प्रमाण पत्र, 04 पासपोर्ट फोटू, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आईडी और सभी आवश्यक मूल प्रमाणपत्र लेकर जाना होगा।

How to Apply RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023

  1. सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर जाये।
  2. अब होम पेज से Recruitment में जाये और Act Apprentice Training 2023-24 लिंक को ओपन करे।
  3. यहाँ आप सबसे पहले Act Apprentice Notification 2023 24 को ओपन करे और पढ़े।
  4. अब आप Apply Online पर क्लिक करे तथा Online Registeration पर क्लिक करे।
  5. अब आप यहाँ अपनी Personal Information, Address, 10th Class Information, ITI Information दर्ज करे।
  6. यहाँ अब आप Captcha Code दर्ज करे और कंटीन्यू पर क्लिक करे।
  7. अब आप अपने दस्तावेजों को को अपलोड कटे और आवेदन शुल्क को जमा करे।
  8. अंत में आवेदन फॉर्म सब्मिट करे और एक प्रिंट निकले।

Important Links

Online Apply Click Here
Download Notification Click Here
Official website Click Here
Home Page Click Here

रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती

Q.1. RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans. उम्मीदवार रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती के लिए 24 दिसम्बर 2023 शाम 05 बजे तक आवेदन कर सकते है।

Q.2. रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Ans. ऑनलाइन रेलवे आरआरसी एनईआर गोरखपुर अपरेंटिस फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण जानकारी और सीधे लिंक ऊपर पर्ज इ प्रधान किये गए है।

WhatsApp Group Join Now