Safdarjung Hospital Admit Card 2023: दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती सीबीटी परीक्षा एडमिट कार्ड, इस दिन जारी होंगे, डारेक्ट लिंक से डाउनलोड करे प्रवेश पत्र/ Safdarjung Hospital Paramedical Staff Admit Card 2023/ Delhi Paramedical Staff Bharti 2023 CBT Exam Admit Card/ MOHFW Safdarjung Hospital Admit Card 2023 Download
दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में पैरामेडिकल स्टाफ (Group B & C) की भर्ती का आयोजन किया गया है। जिसमे सफदरजंग अस्पताल, लेडी होर्डिंग मेडिकल कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, कलावती सरन बाल अस्पताल और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र नजफगढ़ के लिए बड़ी संख्या में आवेदन 31 अक्टूबर 2023 तक किये गए है। अब संस्थान उम्मीदवारों के सलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) का आयोजन करने जा रहा है। परीक्षा में उपस्तिथ होने के लिए पंजीकृत सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड नवम्बर के इस सप्ताह में ही जारी होंगे।
Table of Contents
Safdarjung Hospital Admit Card 2023
दिल्ली पैरामेडिकल (ग्रुप बी और सी) भर्ती के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड नवम्बर मह के पहले और दूसरे सप्ताह में जारी किये जायेगे। जिन उम्मीदवारों ने पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के पदों के लिए आवेदन किया है, उनके Safdarjung Hospital Admit Card 2023 इस सप्ताह में किसी भी समय जारी किये जा सकते है। हम बतादे की उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या, डीओबी और पासवर्ड से पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती की कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vmmc-sjh.nic.in से डाउनलोड करके प्रिंट निकल ले।
Safdarjung Hospital Paramedical Staff Admit Card 2023
सफदरजंग अस्पताल पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए जारी कार्यकर्म के अनुसार नवम्बर माह के अंत में परीक्षाओ का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा में उपस्तिथ रहने वाले प्र्तेक उम्मीदवार के लिए एडमिट कार्ड मुख्य दस्तावेज रहेगा। जो ऑनलाइन official website vmmc-sjh.nic.in, पर नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जायेगे। ऐसे में अब वो समय पाह है जब VMMC SJH Admit Card 2023 जारी होंगे। उम्मीदवार अपने परीक्षा एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का पता आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
VMMC Safdarjung Hospital Paramedical Staff CBT Exam Admit Card 2023
Organization | Safdarjung Hospital (SJH), Delhi |
Post Name | Paramedical Staff (Group B, C) Posts |
Total Post | 900 |
Safdarjung Hospital CBT Exam Date | 4th Week of November 2023 |
Admit Card | 1st / 2nd Week of November 2023 |
Category | Admit Card |
Official Website | vmmc-sjh.nic.in |
vmmc-sjh.nic.in Paramedical Staff Bharti Hall Ticket 2023
हम बतादे की सफदरजंग अस्पताल ने दिल्ली स्थित विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए कुल 900 रिक्तियों पर भर्ती आयोजित की है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिरिया 05 अक्टुम्बर से शुरू की गई और 31 अक्टुम्बर तक उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन स्वीकार किये गए है। अब भर्ती के इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए CBT परीक्षा का आयोजन किया JA रहा है। जिसमे उपस्तिथ होने के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे है।
प्राप्त जानकारी और मिडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए एडमिट कार्ड नवम्बर के प्रथम या दूसरे सप्ताह में जारी कर दिए जायेगे। जिसे आप पेज में दी जानकारी से अपने Application number and Password से डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार की सुविधा के लिए एक डारेक्ट लिंक इस पेज के अंत में भी दिया गया है।
How to Download Safdarjung Hospital Admit Card 2023
दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती एडमिट कार्ड Safdarjung Hospital (SJH), Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की वे अपनी परीक्षा के लिए समय से विभाग की वेबसाइट को देखते रहे।
- सबसे पहले आप सफदरजंग अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट vmmc-sjh.nic.in पर जाये।
- यहाँ आप Recruitment सेक्शन में जाये।
- अब आप यहाँ से पैरामेडिकल स्टाफ एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड को दर्ज करे।
- अब यहाँ आपका परीक्षा एडमिट कार्ड ओपन होगा।
- आप परीक्षा उपयोग के लिए एडमिट को डाउनलोड करे और प्रिंट निकले।
Download Safdarjung Hospital Paramedical Staff Admit Card | Official website – https://www.vmmc-sjh.nic.in/ |
Home Page | Click Here |
दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती सीबीटी परीक्षा एडमिट कार्ड
Q.1. Paramedical Staff CBT Exam कब आयोजित की जाएगी ?
Ans. दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती सीबीटी परीक्षा नवम्बर माह के आत्म सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
Q.2. Safdarjung Hospital Paramedical Staff Admit Card 2023 कब जारी होंगे ?
Ans. सफदरजंग अस्पताल पैरामेडिकल स्टाफ एडमिट कार्ड 2023 नवंबर माह के पहले सप्ताह में जारी होंगे।