SSC GD Recruitment 2021 Notification PDF {Apply Now} SSC Vacancies Notification

By | January 30, 2022
Join Now Join Now
Telegram Group (19K+) Join Now
Instagram Follow Now

SSC GD Recruitment 2021/ SSC GD Constable 2021 Notification/ SSC GD Constable 2021 Registration/ SSC GD Constable 2021 Vacancy Notification/ SSC GD Notification 2021 PDF/ SSC GD Constable 2021 Apply Online/ SSC GD Form Date 2021/ SSC GD Constable 2021 Syllabus/ SSC GD New Vacancy 2021 in Hindi.

हेलो फ्रेंड्स – एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसएसएफ, आईटीबीपी आदि पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार निम्न पदों के लिए आवेदन कर सकते है। हम जानते है की युवा इस भर्ती की प्रतीक्षा लम्बे समय से कर रहे थे। अब उनका इंतजार ख़तम होने को है। पूरी जानकारी के लिए इसे पूरा पढ़ें।

UPDATE – कर्मचारी चयन आयोग की ये भारी 50,000 हजार पदों के लिए जारी करने वाला है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा। संबवतः 10 या 15 जून के आसपास जारी होगा।

SSC GD Constable Recruitment 2021 Apply Now

SSC GD Constable Recruitment 2021 Post 50000 Vacancies Notification

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाई पर जारी किया जाता है। जिसका PDF यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। भर्ती के लिए विग्यप्ति जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन मागे जायेगे। भर्ती के लिए इच्छुक व् योग्य उम्मीदवार जो भर्ती के नोटिफिक्सन में दर्शाई गई योग्ताओ को पूरा करता हो। वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

SSC GD Recruitment 2021

Name of the organization Staff Selection Commission
Name of the department CISF, BSF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF and Rifleman in Assam Rifles
Post Name Constable General Duty (GD)
Job Govt. Job
Vacancy 50,000
Exam date 02 August 2021 to 25 August 2021
Admit Card Date (Available Soon)
Category SSC Constable GD Bharti Notification
Official website www.ssc.nic.in

SSC GD Exam Selection Process :-

भर्ती के लिए उम्मीदवार को निम्न चयन प्रकिरिया से होकर गुजरना होगा।

    • Online Written Exam
    • Physical Standard Test (PST)
    • Physical Efficiency Test (PET)
    • Medical Examination

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी के लिए – 100/-
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • महिला उम्मीदवार की सभी श्रेणी को कोई शुल्क देह नहीं
  • आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर सकता है।

वेतनमान

  • सेलेरी -21,700-69,100/- रुपये प्रति माह

एसएससी भर्ती के लिए आयु सिमा

  • एसएससी जीडी के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18-23 वर्ष निर्धारित की गई है।
    आयु में छूट एससी / एसटी के लिए – 5 वर्ष
    ओबीसी के लिए – 3 साल
    भूतपूर्व सैनिको के लिए – 3 वर्ष
    अधिक जानकारी के लिए भर्ती की अधिसूचना देखें।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं कक्षा या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

शारीरिक मापदंड

पुरुष उम्मीदवार के लिए –

  • Height 170 सेमी
  • Chest 80 सेमी और 5 सेमी न्यूनतम विस्तार।
  • दौड़ – 24 मिनट में 05 किलोमीटर

महिला उम्मीदवार के लिए

  • Height 157 सेमी
  • दौड़ 1.6 किलोमीटर 8 मिनट 30 सेकंड में

SSC GD 2021 Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

भर्ती अधिसूचना जारी करने की तिथि
(Recruitment Notification Release Date)
जल्द ही अधिसूचित जारी की जाएगी।
(To be Notified Soon)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि
(Online Application Start Date)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
(Last Date of Online Application)
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि
(Last Date of Application fee)
एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा तिथि
(SSC Constable GD Exam Date)
02/08/2021 to 25/08/2021

How to Download, SSC GD Constable Bharti 2021

  1. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
    (Candidates should visit the official website of SSC.)
  2. अब आप की स्क्रीन पर एसएससी का होम पेज खुलेगा।
    (Now the home page of SSC will open on your screen.)
  3. यहां आपको भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना मिलेगी।
    (Here you will get the official notification of recruitment.)
  4. अब यहाँ पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करे।
    (Now click on the application link given here.)
  5. आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी भरे, और दस्तावेज़ अपलोड करें।
    (Fill in the information asked in the application form, and upload the document.)
  6. अपने द्वारा भरी गई जानकारी एक बार चेक जरूर कर ले।
    (Make sure to check the information filled by you once.)
  7. उम्मीदवार अब अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
    (Candidates should now upload their photo and signature.)
  8. आवेदन पत्र सब्मिट कर दे।
    (Submit the application form.)
  9. आवेदन शुल्क जमा करे।
    (Submit the application fee.)
  10. आगे के उपयोग के लिए उम्मीदवार किये गए आवेदन का प्रिंट ले ले।
    (For further use, the candidate should take a print out of the application made.)

SSC GD Constable 2021 Important Links

एसएससी जीडी 2021 भर्ती अधिसूचना
(SSC GD 2021 Recruitment Notification Notification)
(Available Soon) शीघ्र उपलब्ध होगा।
आवेदन ऑनलाइन लिंक
(Apply Online Link)
परीक्षा तिथि (Admit Card)
(Exam Date)
यहाँ से देखे। (Click Here)
परीक्षा सलेबस और परीक्षा पेटन
(SSC GD Syllabus Exam Pattern Link)
ऑफिसियल वेबसाइट
(SSC Official Website)
https://ssc.nic.in/

  SSC GD Exam pettran 2021

Subject Questions Max. Marks Time
General Intelligence & Reasoning 25 25 01:30 hours
General Knowledge & General Awareness 25 25
Elementary Mathematics 25 25
English/Hindi 25 25

Q.1. SSC कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 कब आएगी ?
Ans. SSC कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 जून माह में नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

Q.2. एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2021 के कुल कितने पदों के लिए हैं?
Ans. एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2021 में कुल 50000 रिक्त पदों के लिए जारी की जाएगी।

Q.3. एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन तिथि क्या है?
Ans. अभी आवेदन की तिथि जारी नहीं हुई है, तिथि जारी होने पर आर्टिकल के मध्यान से आप को सूचित कर दिया जायेगा।

Q.4. एसएससी जीडी भर्ती के के लिए आवेदन शुल्क कितना होगा ?
Ans. सामान्य/ओबीसी के लिए 100/-, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवार को कोई शुल्क देह नहीं।

Q.5. एसएससी कांस्टेबल जीडी 2021 के पदों के लिए आवेदन कैसे करें ?
Ans. आप आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, इस आर्टिकल में दिए गए चरणों का पालन कर सकते है।

Q.6. एसएससी कांस्टेबल जीडी 2021 की चयन प्रक्रिया क्या है?
Ans. लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा पर आधारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *