UKSSSC Graduate Level Syllabus 2024 and Exam Pattern, उत्तराखंड ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड

By | February 13, 2024
WhatsApp Group Join Now

UKSSSC Graduate Level Syllabus 2024 and Exam Pattern, उत्तराखंड ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड, Uttarakhand Graduate Level Recruitment 2024 New Syllabus Download, UK Group C Graduate Level Exam Syllabus & Pepar Petran 2024

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमे विभिन्न विभागों के कई पद भरे जायेगे। क्या आप भी उत्तराखंड ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल भर्ती की सलेक्शन परीक्षा में भाग ले रहे है और परीक्षा की तयारी के लिए नवीन पाठ्यक्रम की तलाश कर रहे है। तो हम इस पेज में UKSSSC Graduate Level Syllabus 2024 and Exam Pattern का सम्पूर्ण विवरण दर्ज किया है। उम्मीदवार उत्तराखंड ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा सिलेबस pdf फ्री डाउनलोड कर सकते है।

UKSSSC Graduate Level Syllabus 2024 and Exam Pattern

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) Group C Recruitment 2024 के अंतर्गत अलग-अलग विभागों के कुल 229 पदों के लिए भर्ती आयोजित की है। उत्तराखंड ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल भर्ती में उम्मीदवारों का सलेक्शन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। हम जानते है की आप सभी ने परीक्षा के लिए तयारी शुरू कर दी है। लेकिन किसी भी परीक्षा की तयारी के लिए उम्मीदवार को प्रथम उस परीक्षा के सिलेबस को जानना महत्वपूर्ण है। क्युकी इससे उम्मीदवार परीक्षा पेपर के पेट्रन को जनता ही नहीं, बल्कि परीक्षा से जुड़े पाठ्यक्रम को भली भाटी समझता है और उसके अनुसार इस दिशा में परीक्षा तैयारी के लिए अग्रसर रहता है। इसलिए यूकेएसएसएससी की ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए उम्मीदवार को सिलेबस को देखना चाहिए। जो हम इस पेज में उपलब्ध करा रहे है।

UKSSSC Graduate Level Syllabus 2024 and Exam Pattern, Free PDF Download

sssc.uk.gov.in Group C Graduate Level Syllabus 2024

Name of Origination Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission
Post Name Group C Graduate Level Various Post
Total Post for Vacancy 229
Selection Mode Written Examination
Exam Mode Offline ()OMR
Exam Type Objective Type
Exam Expected Date Update Soon
Category Syllabus
Official Website https://sssc.uk.gov.in/

UKSSSC Graduate Level Paper Petran 2024

उत्तराखंड ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड़ (OMR) में लिखित परीक्षा का योजन किया जायेगा। जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नो पर आधारित होगी। परीक्षा पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे, और जिसमे प्र्तेक प्रश्न 01 अंक का होगा। जिसमे भर्ती पद की शैक्षणिक अर्हत्ता से समन्धित प्रश्न पूछे जायेगे।

आयोजित की जाने वाली ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल भर्ती की लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को उत्तीर्णता के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे। जिसमे समान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार को 45% तथा अनुसूचितजाति और अनिसुचितजन जाती के उम्मीदवारों को 35% शामिल है। इससे काम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में सफल नहीं मने जायेगे, और भर्ती की चयन पर्किर्याओ से बहार कर दिए जायेगे।

ध्यान दे, की परीक्षा पेपर में किसी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देने और गलत उत्तर देने पर उम्मीदवार के दंड स्वरूप नेगेटिव अंक कटे जायेगे।

UKSSSC Graduate Level Exam Pattern 2024

Subjects No. of Questions Marks Duration
General Hindi 100 100 2 hours
General Knowledge
General Studies

UKSSSC Graduate Level Exam Syllabus 2024

सामान्य हिंदी (भाषा एवं साहित्य)

  • भाषा एवं हिंदी भाषा का ज्ञान
  • लिपि एवं वर्णमाला
  • हिंदी वर्तनी
  • शब्द रचना
  • शब्द संरचना
  • शब्द भंडार
  • संधि
  • वाक्य परिचय
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • पत्र लेखन
  • जनसंचार एवं हिंदी कम्प्यूटर, फॉण्ट, ताइपिंग, पेज लेआउट आदि।

हिंदी साहित्य (उत्तराखण्ड राज्य और एनसीआरटी की 12th कक्षा तक के पाठ्यक्रम के अनुसार)

  • पध और गध

समान्य ज्ञान एवं समान्य अध्यन

  • इतिहास (भारत और विश्व)
  • भूगोल
  • राजनितिक विज्ञानं
  • भारतीय राजयव्यवस्ता
  • भारतीय अर्थव्यवस्ता
  • राज्य, राष्टीय और अंतराष्टीय महत्व की smsamyiki घटनाये

मानसिक योग्यता व् तर्कशक्ति

  • अशाब्दिक मानसिक योग्यता परिक्षण – दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब, शृंखला, सादृश्यता, वर्गीकरण, कागज मोड़ना, कागज काटना, आकृति निर्माण, आकृतियों की गिनती, सन्निहित आकृतिया, आदि।
  • शाब्दिक मानसिक योग्यता परिक्षण – वतनमाला परीक्षण, कूटलेखन, भनंता की पहचान, सादृश्यता, शृंखला परीक्षण, क्रम व्यवस्ता परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, रक्त सम्बन्ध, कथन एवं तर्क, आलेख वे डाइग्राम, गणितीय संकीरियाये, बैठक परिक्षण, कैलेण्डर, पहेली परिक्षण, समस्या समाधान, शब्द निर्माण आदि।

कम्प्यूटर – समान्य कम्प्यूटर, ऑपरेटिव सिस्टम, सॉफ्टवेयर एवं वार्ड प्रोसेसिंग, इंटरनेट, आदि।

उत्तराखंड से समन्धित विविध जानकारिया

  • इतिहास
  • भौगोलिक परिचय
  • प्रमुख जल स्रोत
  • अर्थव्यवस्था
  • सामाजिक व्यवस्था एवं जनांकिकी
  • राज्य की शिक्षा
  • पर्यटन स्थल
  • पर्यावरण
  • जीव विविधता आदि।

Important Links –

UKSSSC Graduate Level Exam Syllabus PDF Download
Official Website https://sssc.uk.gov.in/
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now