UPSSSC Moharir Recruitment 2022 Notification Released:(Apply Online Form Date) यूपी में मोहर्रिर के 92 पदों की भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 की आवेदन की जानकारी यहाँ देखे
UPSSSC Moharir Recruitment 2022 Notification Released:(Apply Online Form Date) यूपी में मोहर्रिर के 92 पदों की भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 की आवेदन की जानकारी यहाँ देखे :- उतर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12वी पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए मोहर्रिर मुख्य परीक्षा 2022 भर्ती सुचना नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार भर्ती की की योग्यता शर्तो को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार 29 अक्टुम्बर से 18 नवम्बर 2022 तक अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ से कर सकते है।
Table of Contents
UPSSSC Moharir Recruitment 2022 Apply Online Form Date
उतर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 07 परीक्षा 2022 के अनुसार मोहर्रिर के लिए कुल 92 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती के आयोजन के लिए 03 अक्टुम्बर 2022 को आधिकारिक वेवसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया है। UP Moharir Recruitment 2022 के लिए पात्रता रखने वाले उम्मीदवार, जो आवेदन करने के इच्छुक है। वे यूपी मोहर्रिर भर्ती की समान्य जानकारी जैसे Download Notification, Apply Form Date, Application Fee Details, Age Limit और यूपी मोहर्रिर भर्ती में चयन प्रकिरिया (Selection Process) आदि के बारे में इस पेज से जान सकते है।
यूपी मोहर्रिर भर्ती के लिए कोण कर सकते है आवेदन, जाने
उत्तर प्रदेश मोहर्रिर भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट उनके प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा 2021 (PET 2021) के स्कॉट कार्ड के आधार पर किया जायेगा। अतः यूपी मोहर्रिर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो Preliminary Eligibility Test 2021 में शामिल हुए थे। तथा उन्हें इस परीक्षा के लिए वेध स्कोर कार्ड जारी किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती सुचना पत्र को देखे।
UPSSSC Moharir Recruitment 2022 Age Limit
Age Limit
Post Name
Mini. Age
Max. Age
Moharir
18 Year
40 Year
UP Moharir Vacancy 2022 Education Qualification
Post Name
Qualification
Moharir
किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12th उत्तीर्ण और यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 स्कोर कार्ड आवश्यक।
UPSSSC Moharir Vacancy Apply Fee Details
Category
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन प्रकिरिया शुल्क
कुल आवेदन शुल्क
अनारक्षित/समान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचत जाती और जनजाति (General/OBC/EWS/SC/ST)
0.00/-
25/-
25/-
UP Moharir Recruitment Post Selection Process
Written Examination
Final Result
Important Date for UP Moharir Vacancy 2022
Official Notification Release Date
03 October 2022 (ADVT. NO. 07 Exam 2022)
Starting Date for online application Form
29 October 2022
Last Date for online application Form
18 November 2022
Exam Date
Update Soon
Result Release Date
Update Soon
Uttar Pradesh Moharir Vacancy 2022
उत्तर प्रदेश की मोहर्रिर भर्ती में सम्लित होने के लिए जारी विज्ञापन को पढ़े और इसे समझे की क्या आप इस भर्ती की सभी पात्रता को पूरा कर रहे है। अगर हा, तो हम बतादे की यूपी मोहर्रिर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगे। अन्य किसी माध्यम से किये आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। अतः उम्मीदवार UP Moharir Bharti की आवेदन की प्रारम्भिक तिथि (29 अक्टुम्बर 2022) से आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ से ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते है। जिसका लिंक आपको आवेदन की तिथि को सक्रिय कर दिया जायेगा। जिससे आप निचे दिए दिशहानिर्देशो की मधत से अपनी आवेदन प्रकिरिया को पूर्ण कर सकते है।
How to Apply UPSSSC Moharir Recruitment 2022
उम्मीदवार अपना आवेदन करने के लिए सबसे पहले उतर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
अब आप यूपीएसएसएससी की वेबसाइट होम पेज पर Apply Online Link पर क्लिक करे।
यहाँ अब उम्मीदवार पूछी गई अपनी जानकारी दर्ज करके लॉगिन करे।
अब आप यहाँ आवेदन फॉर्म भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपने निर्धारित आवेदन शुल्क का भुक्तान करे।
अंत में आप अपने द्वारा किये गए आवेदन का प्रिंट आउट निकल ले।
Important Links –
Online Apply For विज्ञापन संख्या 07 परीक्षा 2022, मोहर्रिर मुख्य परीक्षा