CG PSC Peon Syllabus 2024 in Hindi (छत्तीसगढ़ भृत्य (सामान्य प्रशासन विभाग भर्ती) परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पेट्रन 2022)

By | February 23, 2024
WhatsApp Group Join Now

CG PSC Peon Syllabus 2024 in Hindi (छत्तीसगढ़ भृत्य (सामान्य प्रशासन विभाग भर्ती) परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पेट्रन 2024)/ Chhattisgarh Peon प्रथम चरण और दूसरे चरण की परीक्षा का पाठ्यक्रम यहाँ से डाउनलोड करे हिंदी में।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ मंत्रालय में कुल 80 Peon पदों की भर्ती करने के लिए सुचना का परकसन किया था। जिसमे CG Peon Exam का आयोजन 20 सितम्बर को किया जा रहा है। उम्मीदवार CGPSC Peon Exam Syllabus और Paper Pattern 2024 की जानकारी हमन इस पेज इ उपलब्ध कराई है। आप विषय अनुसार पेओन परीक्षा सिलेबस निचे पढ़े।

CG PSC Peon Syllabus 2024 in Hindi (छत्तीसगढ़ भृत्य (सामान्य प्रशासन विभाग भर्ती) सिलेबस और परीक्षा पेट्रन 2024)

CGPSC Peon Recruitment 2024 में उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा दो चरने में आयोजित की जाएगी। जिसके प्रथम चरण में वस्तुनिस्ट प्रकार के प्रश्नो की परीक्षा होगी, जो 150 अंको के लिए आयोजित की जाएगी। और दूसरे चरण में शुद्ध लेखन परीक्षा आयोजित होगा। जो 50 अंको के लिए आयोजित होगी। सीजी पीएससी चपरासी भर्ती परीक्षा के सिलेबस को विस्तार से जानने और समझना परीक्षा में उपस्तिथ होने वाले उम्मीदवार के लिए आवश्यक है। क्युकी इस आप परीक्षा प्रश्न पत्र के अनुसार अपनी तयारी कर सके।

www.psc.cg.gov.in Peon Exam Syllabus 2024 pdf Download

Department Chhattisgarh Public Service Commission
Post Name Peon (Chaprasi)
Total Posts 80
Registration Mode Online
Online Apply Date June-July 2024
Exam Date September 2024
Category Syllabus
Official Website www.psc.cg.gov.in

CGPSC Peon Vacancy 2024 Selection Process

CGPSC Peon Vacancy 2024 में उम्मीदवारों का सलेक्शन ऑफलाइन लिखित परीक्षा (Written Exam) शुद्ध लेखन परीक्षा
(Correct Writing (Dictation) Test) से किया जायेगा। जिसमे प्रश्न पत्र 200 अंको के लिए होगा। परीक्षा के विषय और प्रश्न पत्र की स्थति के लिए पेज को निचे और पढ़े।

Chhattisgarh Peon Exam Pattern 2024

  • सीजी पेओन (चपरासी) लिखित परीक्षा में समान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, समान्य अंग्रेजी, हिंदी, गणित और छत्तीसगढ़ी भाषा से सम्बन्धित पाठ्यक्रम से प्रश्न सम्लित किये जायेगे।
  • लिखित परीक्षा में कुल प्रश्नो की संख्या 150 होगी और प्र्तेक प्रश्न के अंक समान होंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोने भाषाओ में होगा।
  • प्रश्न पत्र हल करने के लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • उम्मीदवार के द्वारा प्रश्न पत्र के किसी प्रश्न के गलत जवाब के लिए 1/3 अंक नगेटिव मार्किंग के तोर पर कटे जायेगे।
Subjects (विषय) No of Question (प्रश्नो की संख्या) Marks (अंक) Time (परीक्षा प्रश्न पत्र का समय)
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 50 50 2 घंटा
General Knowledge of Chhattisgarh (छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान) 10 10
General English (सामान्य अंग्रेजी) 50 50
Hindi (हिंदी ) 20 20
Mathematics (गणित) 10 10
Chhattisgarhi Language (छत्तीसगढ़ी भाषा) 10 10
Total (कुल ) 150 150

CGPSC Peon Syllabus 2024 in Hindi

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • इतिहास
  • राजनीति
  • जलवायु
  • संस्कृति
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भारतीय संविधान
  • अर्थव्यवस्था
  • प्रसिद्ध स्थान
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियां
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • नदियाँ, झीलें और समुद्र
  • पर्यटन
  • खेल
  • आविष्कार और खोज
  • सामयिकी (GK)

Knowledge of Chhattisgarh (छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान)

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास
  • भूगोल
  • राज्य की जनजाति और भाषाएं
  • राज्य का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान
  • खनिज संसाधन
  • पर्यावरण
  • राज्य के प्रमुख संगीत और त्यौहार
  • राज्य की अर्थव्यवस्था
  • राज्य का करंट अफेयर्स

General English (सामान्य अंग्रेजी)

  • व्याकरण
  • रिक्त स्थान भरें
  • त्रुटि पहचान
  • शब्दावली
  • वर्तनी
  • पर्यायवाची
  • विलोमशब्द
  • वाक्य पूरा करना
  • मुहावरे और वाक्यांश

Hindi (हिंदी )

  • समास
  • पर्यायवाची
  • रस
  • संधियां
  • विलोमार्थी शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप

Mathematics (गणित)

  • डेटा व्याख्या
  • प्रतिशत
  • औसत
  • जोड़
  • लघुगणक
  • अनुपात
  • लाभ और हानि
  • एसआई और एससी
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • अनुपात और अनुपात

CG Peon Correct Writing (Dictation) Test

छत्तीसगढ़ Peon परीक्षा की प्रथम भाग में सम्लित हुए उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में सम्लित करने के लिए मेरिट लिंक जारी की जाएगी। जिसमे लगभग 5 गुणा उम्मीदवार को चयन किया जायेगा। CG PSC Peon Bharti 2024 को दूसरे चरण की परीक्षा के पाठ्यक्रम और पेट्रन की जानकारी निचे दी गई है।

दूसरे चरण की परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी भाषा में आयोजित किया जायेगा। जो कुल 50 अंको के लिए होगा –

Section Questions Marks Time
Correct Writing (Dictation) (शुद्ध लेखन (डिक्टेशन)) 200 शब्द पेरेग्राफ 50
  • कटिंग या ओवरराइटिंग
  • गलत शब्द
  • लापता शब्दों

How to Download CGPSC Peon Syllabus 2024 PDF

  1. उम्मीदवार सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. अब आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का होम पेज खोलेगा।
  3. अब आप यहाँ Syllabus के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. आप यहाँ Peon Syllabus के लिंक को खोजे और उस पर क्लिक करे।
  5. यहाँ अब सिलेबस पीडीऍफ़ खुलजी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

Important Links CG Peon Vacancy Syllabus 2024

Peon Official Notification  Click Here
CG Peon Vacancy Syllabus Download
Official Website www.psc.cg.gov.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now