CGSLSA Syllabus 2024 PDF सीजीएसएलएसए वैकेंसी 2024 सिलेबस और एग्जाम पेट्रन

By | March 8, 2024
WhatsApp Group Join Now

CGSLSA Syllabus 2024 PDF सीजीएसएलएसए वैकेंसी 2024 सिलेबस और एग्जाम पेट्रन/ CGSLSA Driver, Translator & Other Recruitment 2024 Selection Process/ Chhattisgarh State Legal Services Authority Driver, Translator, Computer Operator Exam Pattern 2024/ छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा बिलासपुर में विभिन्न पदों की भर्ती हेतु परीक्षा कार्यक्रम देखे।

Chhattisgarh State Legal Services Authority (CGSLSA) ने Translator, Assistant/ Computer Operator/ Process Writer, Driver, Servant/ Order Bearer के 112 पदों के लिए CGSLSA Recruitment 2024 Notification जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते है वे 09 अक्टुम्बर 2024 तक अपना आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते है।

CGSLSA Syllabus 2024 PDF

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अनुवादक, सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रक्रिया लेखक, ड्राइवर, नौकर/आदेश वाहक पदों पर भर्ती करवाने जा रहे। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन किये जा रहे है। CGSLSA Recruitment 2024 में उम्मीदवार का सलेक्शन प्रतियोगिता परीक्षा से किया जायेगा। जो सभी पदों के लिए भिन्न रहेगी। उम्मीदवार को हम इस पेज में CGSLSA Syllabus 2024 PDF और CGSLSA New Exam Pattern 2024 उपलब्ध करा रहे है। उम्मीदवार को इससे परीक्षा तयारी में सुविधा होगी।

CGSLSA Syllabus 2024 PDF सीजीएसएलएसए वैकेंसी 2024 सिलेबस और एग्जाम पेट्रन

CGSLSA Recruitment 2024 Overview

Job Sarkari Job
Organization Chhattisgarh State Legal Services Authority
Post Name Translator, Assistant/ Computer Operator/ Process Writer, Driver, Servant/ Order Bearer
No. of Posts 112
Application Mode Offline
Educational Qualification
  • Assistant/ Computer Operator/ Process Writer – 12th, Graduation
  • Driver – 8th Pass
  • Servant/ Order Bearer – 5th Pass
Age Limit
  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 35 Years
Job Location Chhattisgarh
Category Syllabus
Official Site cgslsa.gov.in

Chhattisgarh State Legal Services Authority Translator, Assistant/ Computer Operator/ Process Writer, Driver, Servant/ Order Bearer Written Exam Pattern and Syllabus 2024

अनुवादक हिंदी से अंग्रेजी, सहायक ग्रेड -3/कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रक्रिया लेखक, ड्राइवर, नौकर/आदेश वाहक के पदों के लिए प्रथम लिखित परीक्षा OMR Sheet से आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 50 अंको के लिए 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेगे। जिसमे उम्मीदवार को प्र्तेक सही उत्तर के लिए चार में से एक विकल्प को चुनना होगा। और उत्तर के लिए OMR Sheet में एक गोले को नील स्याही के पेन से भरना होगा। प्रथम लिखित परीक्षा में समसमायिकी विषयो, कम्प्यूटर, इंटरनेट और पद के समन्धित प्रश्न पूछे जायेगे।

CGSLSA Recruitment 2024 Syllabus & Exam Pattern

छत्तीसगढ़ अनुवादक हिंदी से अंग्रेजी पद हेतु परीक्षा पेट्रन

  • हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद 250 और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद 250 शब्द एवं लेटिन वार्ड अनुवाद (हिंदी या अंग्रेजी में)
  • कौशल परीक्षा 50 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा 30 मिनट की होगी।
  • परीक्षा में प्र्तेक गलत उत्तर के लिए आधा (1 /2) अंक कटा जायेगा।
  • नॉट – कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर चयन सूचि तैयार की जाएगी।

सहायक ग्रेड -3/कंप्यूटर ऑपरेटर/ प्रोसेस राईटर पद के लिए परीक्षा प्रारूप

  • उम्मीदवार को 250 शब्द का गद्यांश कम्प्यूटर में शुद्धता से टाइप करना होगा।
  • कौशल परीक्षा 50 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा की समय अवधि 10 मिनट की होगी।
  • परीक्षा में प्र्तेक गलत उत्तर के लिए 1 /5 अंक कटा जायेगा।

वाहन चालक पद के लिए परीक्षा प्रारूप

वाहन चालक और भृत्य पद के लिए दो चरणों में परीक्षाओ का आयोजन किया जायेगा।

प्रथम चरण –

  • प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  • परीक्षा कुल 50 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा में समान्य ज्ञान और मोटर व्हीकल से समन्धित प्रश्न शामिल होंगे।

ध्यान दे, की वाहन चालक के पदों पर 20 गुणा से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में उम्मीदवारों की संख्या को short list करने के लिए विभाग के द्वारा एक अमेठी का गठन किया जायेगा। जो वाहन चालक की योग्यता यानि 8th कक्षा के अंको के अधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगी।

द्वितीय चरण –

  • वाहन परिचालक पसद के लिए 50 अंको का कौशल /प्रायोगिक / दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसके आधार पर चयन सूचि तैयार की जाएगी।

भृत्य पद की परीक्षा का प्रारूप

प्रथम चरण – सबसे पहले पदों की संख्या से 15 गुणा आवेदन प्राप्त होने की दिशा में एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमे 5th कक्षा के स्तर के समान्य ज्ञान से समन्धित प्रश्न शामिल होंगे।

द्वितीय चरण – प्रथम चरण की परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों की संख्या में से 10 गुणा उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा / शारीरिक क्षमता / मानशिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।

CGSLSA Recrutiment 2024 Selection

CGSLSA Recruitment 2024 की लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / पर्यायोगिक / शारीरिक क्षमता / मानशिक दक्षता में शामिल रहे उम्मीदवारों की सूचि Chhattisgarh State Legal Services Authority की आधिकारिक वेबसाइट https://cgslsa.gov.in/ पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए डारेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिए गए है।

Important Link

Download Recruitment Notification Click Here
Official Site cgslsa.gov.in
Home Page Click Here
WhatsApp Group Join Now