राजस्थान में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की केवल फाइनल ईयर की सितम्बर में होगी परीक्षाये, 1st, 2nd के विद्यार्थी होंगे प्रमोट

By | March 3, 2024
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की केवल फाइनल ईयर की अगस्त में होगी परीक्षाये, 1st, 2nd के विद्यार्थी होंगे प्रमोट – राजस्थान में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की कोरोना महामारी के कारण जो परीक्षाये रद की गए थी अब वे परीक्षाये अगस्त में करवाई जाएगी केवा फाइनल ईयर की होगी परीक्षा 1st, और 2nd के विधर्थियो को किया जायेगा अगली कक्षा में प्रमोट

New Update – 04-07-2021 – यूनिवर्सिटी की परीक्षा को लेकर हुआ निर्णय, राजस्थान के कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी प्रमोट होंगे, पिछले साल की तरह ही प्रमोट किये जायेगे। कॉलेज विद्यार्थियों को किया गया प्रमोट 12वीं के प्रतिशत के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।

Update 05-07-2021 – सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय के अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षाये जुलाई के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह से होगी परीक्षाये, इसके साथ 3 घंटे के स्थान पर अब 1.5 घंटे का होगा पेपर।

इसके साथ ही स्नातक द्वितये वर्ष के विद्यार्थियों को अस्थाई आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा, कोविद परिस्थिति सामान्य होने पर द्वितये वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाये ऑब्जेक्टिव या डिस्क्रिप्टिव पैटन पर आयोजित कर 31 दिसंबर तक परिणाम जारी किये जायेगे।

राजस्थान में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की केवल फाइनल ईयर की सितम्बर में होगी परीक्षाये, 1st, 2nd के विद्यार्थी होंगे प्रमोट

यह भी देखे  – शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने अपनी परीक्षा के लिए तयारी पूर्ण कर ली है। अब कमेटी द्वारा रिपोर्ट जो तैयार की गई है उस पर निर्णय के बाद परीक्षा तिथि जारी की जाएगी। तब तक विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी करे। अभी निर्णय निश्चित नहीं है की परीक्षा किस वर्ष की ली जाएगी और किसे प्रमोट किया जायेगा। जल्द ही हम नई सुचना के साथ यहाँ अपडेट होंगे।

Notice

राजस्थान में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की केवल फाइनल ईयर की अगस्त में होगी परीक्षाये, 1st, 2nd के विद्यार्थी होंगे प्रमोट

हेलो दोस्तों हमारे इस पेज के हम आप को बतायेगे की राजस्थान की कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। राजस्थान सरकार के आदेसा अनुसार लॉकडाउन के कारन जो परीक्षाये नहीं हो पाई थी वे रही शेष परीक्षाये अब जुलाई माह में कराई जाएगी केवल स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के फाइनल ईयर की ही परीक्षाये कराई जाएगी और 1st, 2nd के विधर्थियो को अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा

Rajasthan Ki Sabhi University Ki Final Year Exam september

UG की फाइनल ईयर की परीक्षाये अगस्त में होगी

राज्य सरकार द्वारा आदेश दिया है की केवल स्नातक और स्नातकोत्तर की फाइनल ईयर की परीक्षाये कराइ जाएगी और प्रथम और द्वितीय वर्ष के विधर्थियो को प्रमोट किया जायेगा आगे जब कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य हो जाएगी तब रही 1st, 2nd year की परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा

JNVU BA Final Year Time Table

Rajasthan University BA Final Year New Time Table        MGSU BA Final Year New Time Table 

कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने अपनी कोरोना महामारी के कारण रद हुई परीक्षा के आयोजन के लिए अपना परीक्षा टाइम टेबल भी जारी कर दिया है विद्यार्थी निचे दिए गए लिंक के माध्यम से या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर भी अपना परीक्षा टाइम टेबल की जांच कर सकते है

Rajasthan Ki Sabhi University Ki Final Year Exam september

All University TimeTable

यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग ने आदेश दिया है

यूनिवर्सिटी के अनुदान योग के आदेश में कहा है की UG की परीक्षा अगस्त माह में कराई जाये लेकि बाद में आदेश दिया की जैसे अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी की स्थिति के अनुशार आप शेष रही परीक्षाओ आयोजन कर सकते है यूनिवर्सिटी से मिली न्यूज के अनुशार पहले फाइनल ईयर की परीक्षाये जुलाई के दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी और १स्ट २ण्ड विधर्थोयों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जायेगा

कोरोना महामारी के नियमो की पलना करनी होगी

यूनिवर्सिटी की कोरोना महामारी के कारण रद हुई परीक्षाये अगस्त माह में कराई जाये | यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग ने आदेश दिया है की परीक्षा के दौरान शोसल डिस्टेसटिंग का ध्यान रखा जाये ऐसे मे यूनिवर्सिटी अपनी शेष रही परीक्षाओं को सिफ्टो में करायेगी जिससे परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के बिच दो गज की दुरी रखी जा सके | विद्यार्थी परीक्षा में मक्स लगाकर ही आये यह जानकारी आपकी सुविधा के लिए बताई रही है इसे अधिकृत सुचना न समझे अभिक जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी के अनुदान आयोग की वेबसाइट पर देख सकते है धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “राजस्थान में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की केवल फाइनल ईयर की सितम्बर में होगी परीक्षाये, 1st, 2nd के विद्यार्थी होंगे प्रमोट

  1. DILEEP SINGH

    SIR PRIVATE JNVU FINAL YEAR KE EXAM KB TAK HOGE

Comments are closed.