UP Ration Card List 2024, NFSA Check BPL, APL – यूपी राशन कार्ड लिस्ट Download

By | February 24, 2024
WhatsApp Group Join Now

UP Ration Card List 2024 – हेलो दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है तो आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2024 में अपना या अपने परिवार के नाम चेक कर सकते है। आप यहाँ से अपने जिले के नाम से भी अपना नाम देख सकते है उत्तर प्रदेश के नागरिक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in से आप उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैं।

UP Ration Card List 2024, NFSA Check BPL, APL - यूपी राशन कार्ड लिस्ट Download

नई सुचना – अब आप राशन कार्ड बनाने चाहते है तो आपको बता दे की अब सरकार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। आय प्रमाण पत्र भी एक साल के भीतर बनवाया हो। इस बारे में, सरकार ने राशन कार्ड की प्रकिरिया में संशोधन किया है। जैसे शहरी क्षेत्रों में 3 लाख रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख रुपये से अधिक नहीं हिनी चाहिए।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना देखे किनको मिलेगा इसका लाभ

UP Ration Card List 2024

उत्तर प्रदेश सरकार ने आपके लिए New UP Ration Card list 2024 जारी कर दी है अगर आप लोगो ने राशन कार्ड List में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था। वे यहाँ से अपना नाम राशन कार्ड में चेक कर सकते हैं ताकि आप देख सके की आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ा की नहीं। UP Ration Card list 2024 BPL/APL में आपके या आपके परिवार का नाम जुड़ा की नहीं आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक से चेक कर सकते है।

UP सरकार की और से राशन कार्ड BPL and APL परिवार के लोगो को ही इसका लाभ दिया जायेगा। इस लिए हम आपको बताना चाहेंगे की आप यहाँ से BPL and APL राशन कार्ड की सूची देखना चाहते हैं तो आप fcs.up.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है या फिर आप दिए गए ऑफिसियल लिंक से देख सकते है। यहाँ हमने UP Ration Card list district wise उपलब्ध कराइ गई है। यहाँ से आप राशन कार्ड NFSA लिस्ट में अपने नाम की जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Ration Card Check Details

Name of Department  उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग
Name of Scheme UP Ration Card
Launched Uttar Pradesh
Department Food and Safety Department
Beneficiaries People of State
Name of State Uttar Pradesh
Category Rashan Card Yojana
Official Website https://fcs.up.gov.in

राशन कार्ड नाम लिस्ट

हम जानते है की आप अभी उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है Up Card List 2024 देखना आप लोगो के लिए जरुरी भी है। क्युकी जिन्होंने राशन कार्ड लिस्ट में नाम एड किया है वे अपना नाम राशन कार्ड list में चेक कर सकते हैं जिससे आप जान सके की आस-पास के कौन-कौन लोग राशन कार्ड beneficiaries है ।

Mportant Document

  • Aadhar Card
  • PAN Card Copy
  • Bank Passbook
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • Three Months Electricity Bill Copy
  • Recent Passport Size Photograph
  • Gas Connection Passbook

पात्रता मापदंड & लाभार्थी दिशानिर्देश

  • उत्तर प्रदेश स्थायी निवास
  • किसी अन्य राशन कार्ड को न रखें
  • केवल बीपीएल / एपीएल परिवार
  • आपके पास परिवार का प्रमुख सदस्य होना चाहिए
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।

राशन कार्ड बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब आय प्रमाण पत्र जरूरी कर दिया गया है। अगर आप नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आय प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान जिन उपभोक्ताओं को नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं, उन्हे भी आय प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। प्रदेश में जरूरतमंद लोगों को ही राशन मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड आवेदन के लिए नई निति बनाई है। जिसके तहत अब बिना आय प्रमाण पत्र के राशन कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।

UP Ration Card List Registration Apply Online:

1- सबसे पहले आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://fcs.up.gov.in पर जाएं।

2- अब विभाग के हमें पेज से फॉर्म डाउनलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।

3- ग्रामीण / शहरी क्षेत्र के लिए राशन कार्ड आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।

4- एप्लिकेशन फॉर्म पेज को स्क्रीन करके प्रदर्शित होगा।

5- अब पूछे गए आवश्यक विवरण भरें जैसे जैसे नाम, पिता / पति का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति और अन्य जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें।

6- इस फॉर्म को ग्रामीण / शहरी राशन कार्ड कार्यालय में जमा करें।

7- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

8- अब आगे के संदर्भ के लिए एक पर्ची लें।

UP Rashan Card List Status

FCS यूपी नई राशन कार्ड सूची Name 2024 ऑनलाइन जांचने का चरण-

1- उत्तर प्रदेश की Apurti Vibhag FCS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

2- अब एनएफएसए की पात्रता सूची के लिंक पर क्लिक करें।

4- अपने Responsible district नेम लिंक पर क्लिक करें।

5- अब अपने टाउन या एरिया का नाम का लिंक चुनें।

6- राशन वितरक नाम लिंक पर क्लिक करें।

7- अब राशन कार्डधारक की पूरी जानकारी जैसा कि नाम वार दिखाई देता है, अब अपना नाम खोजें और अपने नाम के सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।

8- राशन कार्ड और एनएफएसए पात्रता का आपका पूरा विवरण शो है।

9- इसके अलावा, आगे के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।

IMPORTANT LINK
Apply Online Click Here
Ration List all District Click Here
NFSA beneficiry list Click Here
NFSA की पात्रता सूची में खोजें Click Here
UP Ration Card official website Click Here

UP राज्य सरकार ने लोगो को सुविधा प्रदान करने के लिए यह योजना जारी की है। उत्तर प्रदेश के लोग जो राशन कार्ड सूची या राशन से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now